A
Hindi News पैसा गैजेट स्‍मार्टफोन खरीदने में न दिखाएं जल्‍दबाजी, पहले Xiaomi के नए लॉन्‍च हुए इन दो बजट फोन पर जरूर डालें एक नजर

स्‍मार्टफोन खरीदने में न दिखाएं जल्‍दबाजी, पहले Xiaomi के नए लॉन्‍च हुए इन दो बजट फोन पर जरूर डालें एक नजर

Redmi 7 का 2जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट 7,999 रुपए और 3जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट 8,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

redmi y3 and redmi 7- India TV Paisa Image Source : REDMI Y3 AND REDMI 7 redmi y3 and redmi 7

नई दिल्‍ली। चीन की हैंडसेट निर्माता Xiaomi ने बुधवार को भारत में अपने दो बजट स्‍मार्टफोन Redmi Y3 और Redmi 7 को लॉन्‍च किया है। Redmi Y3 का 3जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट 9,999 रुपए और 4जीबी रैम+64जीबी रोम वेरिएंट 11,999 रुपए में आएगा। इसकी बिक्री 30 अप्रैल से मी डॉट कॉम, अमेजन इंडिया और मी होम्‍स पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Redmi 7 का 2जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट 7,999 रुपए और 3जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट 8,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। इसकी बिक्री 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम, अमेजन इंडिया और मी होम्‍स पर शुरू होगी।

क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 632 चिपसेट से सुसज्जित Redmi 7 में डुअल रियर कैमरा है। दोनों ही फोन में उच्‍च क्षमता वाली 4000एमएएच बैटरी है। शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफि‍सर ने कहा कि हमनें आज भारत में सभी उपभोक्‍ताओं को बेहतर इन्‍नोवेटिव टेक्‍नोलॉजी वाले स्‍मार्टफोन की पेशकश की है।

Redmi Y3 में 19:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ 6.26 इंच एचडी+ डिस्‍प्‍ले है, जिसपर 2.5डी गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन लेयर दी गई है। Redmi 7 में भी 6.26 इंच (15.9 सेमी) एचडी+ डॉट नॉच डिस्‍प्‍ले है। ये दोनों ही डिवाइस एआई डुअल कैमरा से लैस हैं, जो 12 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल लेंस के संयोजन से बना हुआ है। Redmi 7 में 8 मेगापिक्‍सल का जबकि Redmi Y3 में 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News