भारत में त्योहारों की शुरुआत के साथ ही शाओमी धड़ाधड़ नए फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपना एक और फोन भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह फोन रेडमी नोट 10 लाइट नाम से बाजार में आया है। इससे पहले पिछले साल कंपनी रेडमी नोट 9 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था। यह फोन इसी फोन का नया अवतार है। इस फोन की सेल 2 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Mi.com और Amazon.in के जरिए खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कौटती के बाद 13,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन ऑरोरा ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ग्लैशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2,400x1,080 पिक्सल का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की है। कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 10 लाइट फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Latest Business News