A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया बड़ी स्‍क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax

Xiaomi ने लॉन्‍च किया बड़ी स्‍क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax

Xiaomi ने अपना अभी तक का सबसे दमदार स्‍मार्टफोन MiMax लॉन्‍च कर दिया है। 6.44 इंच स्‍क्रीन साइज वाला यह फोन Xiaomi का अभी तक का सबसे बड़ा फोन है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया बड़ी स्‍क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax, जानिए और क्‍या है खास- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया बड़ी स्‍क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax, जानिए और क्‍या है खास

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना अभी तक का सबसे दमदार स्‍मार्टफोन MiMax लॉन्‍च कर दिया है। 6.44 इंच स्‍क्रीन साइज वाला यह फोन Xiaomi का अभी तक का सबसे बड़ा फोन है। कंपनी का दावा है कि यह 7.5 एमएम का स्लिम बॉडी वाला स्‍मार्टफोन भी है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। कंपनी ने दावा किया है कि पावरफुल बैटरी की मदद से फोन आसानी से एक दिन तक चल जाएगा।

तीन वैरिएंट्स में आएगा MiMax

कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि शाओमी एमआई मैक्स के तीन वेरिएंट होंगे। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) होगी। 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस वर्ज़न 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) में मिलेगा। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला होगा। यह मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) में मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

IndiaTV Paisa

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

ये हैं Mi Max के स्‍पेसिफिकेशंस

कंपनी के मुताबिक यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। डिवाइस में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंतरनल मैमोरी दी गई है। सिक्‍योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। शाओमी एमआई मैक्स मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स

Latest Business News