नई दिल्ली। मार्केट शेयर के लिहाज भारत में सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी शाओमी ने आज यानि पहली मई से अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro के 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमतों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है, इसके अलावा कंपनी ने Mi LED TV 4 55’’ की कीमतों में भी 5000 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
इस बढ़ोतरी के बाद आज से Redmi Note 5 Pro 4 GB-64 GB अब 14999 रुपए में मिलेगा, वहीं Mi LED TV 4 55’’ की कीमत अब बढ़कर 44999 रुपए हो गई है, इन दनो प्रोडक्ट्स को शाओमी की वेबसिट mi.com, Mi Home Stores, Flipkart और दूसरे ऑफलाइन माध्यम पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी ने बढ़ी हुई कीमत के लिए फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, कैमरा मॉड्यूल्स और कनेक्टर्स पर बढ़ा हुआ पर आयात शुल्क बढ़ोतरी को वजह बताया है, इन सभी पर आयात शुल्क में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि हाल के दिनों में रुपए में आई गिरावट की वजह से आयातित सामान की लागत बढ़ी है जिस वजह से कीमतें बढ़ाई पड़ रही हैं।
Latest Business News