नई दिल्ली। हाल में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन बनी चायनीज कंपनी Xiaomi ने अपने लोकप्रिय मडॉलर MiA1 की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनी की भारतीय इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने MiA1 की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर बताया कि MiA1 की कीमतों में अब स्थाई तौर पर 1000 रुपए की कटौती की जाती है।\
यानि MiA1 स्मार्टफोन अब मार्केट में 13,999 रुपए में मिलेगा, पहले इस फोन की कीमत 14,999 रुपए थी। कंपनी के मुताबिक यह फोन उसकी वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उबलब्ध है।
MiA1 फोन में Octo-Core Snapdragon 625 प्रोसेसर लगा हुआ है, फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी हुई है, इसमें 3080 mAh क्षमता की बैटरी है और इसका डिसप्ले 5.5 इंच का है। फोन में 12 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा लगा हुआ है। मार्केट में यह फोन 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
Latest Business News