A
Hindi News पैसा गैजेट दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की शुरू हुई बिक्री, लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 33 हजार रुपए

दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की शुरू हुई बिक्री, लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 33 हजार रुपए

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। फैब 2 प्रो को 499 डॉलर (33,300 रुपए) में खरीद सकते हैं।

दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की शुरू हुई बिक्री, लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 33 हजार रुपए- India TV Paisa दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की शुरू हुई बिक्री, लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 33 हजार रुपए

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। लेनोवो की वेबसाइट पर दिए गए कीमत के अनुसार फैब 2 प्रो को 499 डॉलर (33,300 रुपए) में खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को अगस्त में ऑनलाइन और सितंबर में ऑफलाइन लॉन्च किया जाना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

इससे पहले कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा था कि फैब 2 प्रो उन एशियाई बाजारों में भी मिलेगा जहां लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन पहले भी लॉन्च किए हैं। इनमें भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, हॉंगकॉंग, कंबोडिया और म्यांमार शामिल हैं। हालांकि, अभी इस फोन को कंपनी की भारत की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।

गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया गया

  •  फैब 2 प्रो पहला टैंगो स्मार्टफोन है जिसे गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया गया है।
  • लेनोवो फैब 2 प्रो एआर और वीआर सेंसर का इस्तेमाल करके आसपास के इलाकों को भांपेगा।
  • गूगल टैंगो के लिए डिजाइन किए गए एप्लिकेशन के जरिए यूजर वर्चुअल वर्ल्ड से इंटरेक्ट कर पाएंगे।
  • गूगल टैंगो की मदद से यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज तय कर पाएंगे।
  • ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे के जरिए संभव हो पाएगा।
  • चुनिंदा गेम को गूगल टैंगो के लिए डिजाइन किया गया है।
  • गेम खलते वक्त यूजर को एक वर्चुअल दुनिया का हिस्सा होने का एहसास होगा।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फैब 2 प्रो के फीचर्स

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 4 जीबी रैम।
  • स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4050 एमएएच की बैटरी।
  • फैब 2 प्रो में कुल चार कैमरे हैं।
  • फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है।
  • इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है।
  • फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 4के वीडियो भी।
  • फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Latest Business News