भारत में लॉन्च हुआ 20 MP Selfie कैमरे से लैस Vivo V5 स्मार्टफोन
मंगलवार को Vivo V5 Selfie स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ भारत में लॉन्च किया गया है।
मुंबई। Vivo ने मंगलवार को अपना V5 Selfie स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि जल्द ही डुअल फ्रंट कैमरे वाला वीवो वी5प्लस भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया।
यह भी पढ़ें : चीन में शुरू हुई ‘सिंगल्स डे सेल’, श्याओमी ने 24 घंटे में बेचे 10 लाख रेडमी 4एस
तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
Vivo V5 Selfie कैमरे की खासियत
- Vivo V5 की सबसे बड़ी ख़ासियत अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और सोनी आईएमएक्स 376 सेंसर के साथ इसमें दिया गया 20MP का सेल्फी कैमरा।
- सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फ़ीचर के साथ आता है। फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है।
डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Vivo V5 एक यूनिबॉडी मेटल डिवाइस है जो कर्व्ड किनारों के साथ आता है।
- इस फोन में 5.5 इंच HD डिस्प्ले है जिसके प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
- इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम 4GB है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के अलावा ब्लूटूथ, GPS साथ आता है।
- इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डिजिटल कंपास भी दिया गया है।
Vivo V5 की कीमत
- Vivo V5 की कीमत 17,980 रुपये है।
- V5 की पहली सेल 26 नवंबर को होगी।
- लेकिन फोन बुधवार से 22 शहरोें में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें : Jio के बाद Reliance जल्द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा
Vivo V5 में और ये है खास…
- यह एक वाटर रेसिस्टेंस फोन है।
- दूसरे Vivo स्मार्टफोन की तरह ही इसमें हाई-फाई ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।
- इस फोन में होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- फिंंगरप्रिंट सेंंसर के 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।
- Vivo V5 में आई प्रोटेक्शन मोड है।
- स्मार्ट स्प्लिट 2.0 फीचर के जरिए आप एक साथ आप इस फोन में दो ऐप चला पाएंगे यानी यह एक स्प्लिट स्क्रीन मोड है।