नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर यूजर्स को एक बार में केवल एक चैट में ही फॉरवर्ड मैसेज शेयर करने की अनुमति देता है। व्हाट्सएप ने यह कदम अपने प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस के खिलाफ फर्जी खबरों और गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए उठाया है। अभी तक फॉरवर्ड मैसेजे को यूजर्स एक साथ एक बार में पांच ग्रुप या चैट में भेज सकते थे। लेकिन इस नए फीचर के बाद यूजर्स एक बार में केवल एक चैट या ग्रुप में ही फॉरवर्ड मैसेज को सेंड कर पाएंगे।
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म के जरिये फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए जंग लड़ रहा है। वहीं यह नया फीचर ऐसे समय में पेश किया गया है, जब दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए सक्रियता से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
व्हाट्सएप का यह नया कदम ऐसे समय में आया है जब दुनियाभर के देश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों और फर्जी खबरों से निपटने के लिए नए-नए उपाय कर रहे हैं और कठोर कदम उठा रहे हैं।
Latest Business News