नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कई बार गलत मैसेज भेज देते हैं लेकिन चाह कर भी उसे ठीक या डिलीट नहीं कर पाते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसकी मदद से आप किसी को भेजा हुआ मैसेज भी डिलीट या एडिट कर सकेंगे। इस ‘रिवोक’ फीचर से आपकी कई मुश्किलें आसान हो जाएंगी। फिलहाल यह फीचर सिर्फ आईओसएस (एप्पल) के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।
ऐसे कर सकेंगे एडिट और डिलीट
- किसी चैट मैसेज को कुछ सेकेंड्स के लिए टच दबाकर रखने से आपकी स्क्रीन पर रिवोक का ऑप्शन आएगा।
- इसी ऑप्शन के जरिए आप मैसेज को हटा सकते हैं।
- अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसे ग्रुप चैट में इस्तेमाल किया जा सकेगा या नहीं।
- पिछले महीने वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू करने के बाद इसे व्हाट्सऐप का सबसे महत्वपूर्ण फीचर माना जा रहा है।
- एक बार आप रिवोक ऑप्शन को चुन लेते हैं तो यह सामने वाले के इनबॉक्स से उस मैसेज को हटा देता है।
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कुछ ऐसा दिखेगा हटाया हुआ मैसेज
- इस फीचर का इस्तेमाल करने पर सामने वाले को हटाए गए मैसेज की जगह यह लिखा दिखेगा कि ‘भेजने वाले (सेंडर) ने मैसेज को रिवोक कर दिया है।’
- इस नोटिफिकेशन से उस व्यक्ति को पता चलेगा कि कोई मैसेज हटाया गया है।
- बिजनेस के लिए लॉन्च होगा अलग ऐप व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक अलग ऐप पर काम कर रहा है।
- इस नए ऐप को व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस कहा जा रहा है।
Latest Business News