A
Hindi News पैसा गैजेट WhatsApp ने शुरू किया नया फीचर, अब स्टेटस में डाल सकेंगे फोटो और विडियो

WhatsApp ने शुरू किया नया फीचर, अब स्टेटस में डाल सकेंगे फोटो और विडियो

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर्स से आप वॉट्सऐप पर फोटो, विडियो और GIF के जरिए अपने मॉमेंट्स को फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp में आया नया फीचर, अब स्टेटस में डाल सकेंगे फोटो और विडियो- India TV Paisa WhatsApp में आया नया फीचर, अब स्टेटस में डाल सकेंगे फोटो और विडियो

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर्स से आप वॉट्सऐप पर फोटो, विडियो और GIF के जरिए अपने मॉमेंट्स को फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस फीचर को वॉट्सऐप अपने आठवें ‘जन्मदिन’ के मौके पर ला रहा है।

यह भी पढ़े: Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर

हुआ ये अहम बदलाव

  • वॉट्सऐप पर फिलहाल स्टेटस डिफॉल्ट रूप से Hey there, I’m using WhatsApp.’ वॉट्सऐप स्टेटस में अभी कुछ डिफॉल्ट मेसेज सेट किए जा सकते हैं या फिर खुद से टेक्स्ट लिखा जा सकता है।
  • ज्यादा से ज्यादा स्माइली ऐड करके अपने स्टेटस को अच्छा बनाया जा सकता है।
  • मगर अब यह फीचर और मजेदार होने वाला है। खासकर उन लोगों के लिए जो दिन में कई बार अपना स्टेटस अपडेट करते हैं।

यह भी पढ़े: WhatsApp यूजर्स अब एक साथ भेज सकेंगे 30 फोटो या वीडियो, मिलेगा GIF इमेज सर्च का ऑप्‍शन

आप स्टेटस में कर पाएंगे ये काम

  • वॉट्सऐप स्टेटस में टेक्स्ट की जगह आप छोटा सा विडियो पोस्ट कर पाएंगे।
  • अभी ऐसा फीचर इंस्टाग्राम में (Instagram Stories) है जो बहुत हद तक स्नैपचैट के इसी नाम वाले फीचर जैसा है।
  • अब आप वॉट्सऐप पर फोटो, विडियो और GIF शेयर किए जा सकेंगे, जिन्हें कोई भी देख सकेगा।
  • वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट 24 घंटों बाद अपने आप गायब जाएगा।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दोस्त कर पाएंगे स्टेट्स पर कमेंट

  • यह वॉट्सऐप के बुनियादी फीचर्स में किया गया एक बड़ा बदलाव है।
  • अभी यह सिर्फ इंस्टंट मेसेजिंग और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल जाता है।
  • सोशल नेटवर्किंग के लिए इसमें ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मेसेज जैसे फीचर्स थे, मगर ‘स्टेटस’ फीचर इसे और बेहतर बना रहा है।
  • आपके स्टेटस पर दोस्त कॉमेंट भी कर पाएंगे मगर वे कॉमेंट किसी और को नहीं दिखेंगे।
  • आपको चैट के जरिए ये मेसेज मिलेंगे। आप यह भी देख पाएंगे कि दोस्त किस अपडेट पर रिप्लाई कर रहा है।

स्टेटस अपडेट हुआ बेहद आसान

  • आपको अब स्टेटस अपडेट करने के लिए मेन्यु में अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • चैट्स और कॉल्स के बीच में इसके लिए अलग से टैब मिलेगा।
  • डिफॉल्ट सेटिंग्स के तहत आपके सभी कॉन्टैक्ट्स इस अपडेट को देख पाएंगे।
  • आप चाहें तो सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं और तय कर सकते हैं कि किन-किन लोगों को यह दिखना चाहिए या किन्हें नहीं दिखना चाहिए।

यूरोप में जारी हुआ नया फीचर्स

  • वॉट्सऐप ने इस फीचर को यूरोप में जारी करना शुरू कर दिया है।
  • बाद में यह अन्य हिस्सों में भी जारी किया जाएगा।
  • कंपनी का कहना है कि जल्द ही ऐंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ यूजर्स को इस वर्जन का अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

Latest Business News