A
Hindi News पैसा गैजेट WhatsApp को मिली 594 शिकायतों में से 74 पर लिया गया एक्शन

WhatsApp को मिली 594 शिकायतों में से 74 पर लिया गया एक्शन

भारत में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नए आई कानून लागू किए जाने के बाद व्हाट्सऐप ने जून-जुलाई की मासिक रिपोर्ट जारी की है।

WhatsApp को मिली 594 शिकायतों में से 74 पर लिया गया एक्शन- India TV Paisa Image Source : FILE WhatsApp को मिली 594 शिकायतों में से 74 पर लिया गया एक्शन

नई दिल्ली: भारत में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नए आई कानून लागू किए जाने के बाद व्हाट्सऐप ने जून-जुलाई की मासिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 16 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 के बीच कंपनी को कुल 594 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 74 पर एक्शन लिया गया।

व्हाट्सऐप द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी को अकाउंट सपोर्ट से जुड़ी 137, बैन अपील से जुड़ी 316, अन्य सपोर्ट से जुड़ी 45, प्रोडक्ट सपोर्ट से जुड़ी 64 और सेफ्टी से जुड़ी 32 शिकायतें मिली थीं, इनमें से बैन अपील की 43 और अकाउंट सपोर्ट की 1 शिकायत पर एक्शन लिया गया।

Latest Business News