A
Hindi News पैसा गैजेट Smart living: वियरएबल्‍स गैजेट्स से हो जाएगी लाइफ ईजी, हजार रुपए में आप भी खरीद सकते हैं इन्‍हें

Smart living: वियरएबल्‍स गैजेट्स से हो जाएगी लाइफ ईजी, हजार रुपए में आप भी खरीद सकते हैं इन्‍हें

वियरएबल्‍स गैजेट्स से लाइफ बहुत ईजी हो जाती है और यही कारण है कि ऐसे गैजेट्स का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Smart living: वियरएबल्‍स गैजेट्स से हो जाएगी लाइफ ईजी, हजार रुपए में आप भी खरीद सकते हैं इन्‍हें- India TV Paisa Smart living: वियरएबल्‍स गैजेट्स से हो जाएगी लाइफ ईजी, हजार रुपए में आप भी खरीद सकते हैं इन्‍हें

नई दिल्ली। भारत में वियरएबल्‍स यानि कि पहने जा सकने वाले गैजेट्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। अब आपको मोबाइल फोन अपनी पॉकेट में रखने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास स्‍मार्टवॉच है। अगर आप फिटनेस के लिए संजीदा हैं तो आपको ट्रेनर रखने की जरूरत नहीं, आपने कितनी कैलोरी बर्न की यह आपका फिटनेस गैजेट बता देगा। आप फिटनेस गैजेट को अपनी कलाई पर बांध कर अपनी दिनचर्या स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से जांच सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होंगे, ऐसा भी नहीं है। आप हजार रुपए से कम कीमत में इन्‍हें खरीद सकते हैं। यही  कारण है कि ऐसे गैजेट्स का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज इंडियाटीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है ऐसे ही वियरएबल्‍स गैजेट्स के बारे में जो भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

टाइटन जल्‍द लॉन्‍च करेगी भारत में स्‍मार्ट वॉच की नई रेंज, HP के साथ मिलाया हाथ

एप्पल वॉच
ये बेहद ही एडवांस गैजेट है। इस वॉच की मदद से आप सिर्फ समय ही नहीं देख सकते, साथ ही आप मोबाइल की तरह बातें, मैसेज, नोटिफिकेशंस भी प्राप्‍त कर सकते हैं। यह वजन में हल्की है। यह वॉच एप्‍स को भी सपोर्ट करती है। यह आपको अपनी पसंद के एप्स को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देती है।

सोनी स्मार्टवॉच 3
इस एंड्रॉइड स्मार्टवॉचेज में 1.6 इंच ट्रांसफ्लेक्टिव टीएफटी एलसीडी है, जो हर तरह के लाइटिंग में अच्छी विजिबिलिटी देता है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 47 घंटे तक चलती है।

एलजी वॉच अरबन
यह एक फिटनेस वॉच है। कंपनी ने इसे ऐसे यूजर्स के लिए बनाया है जो खास तरह के प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं। इस घड़ी की भारत में कीमत 29900 रुपए में उपलब्‍ध है।

सैमसंग गियर 2 नियो
हेल्थ ट्रैक करने के लिए सैमसंग गियर 2 नियो का चयन कर सकते हैं। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम  टाइजेन है और 1 GHz ड्यूलकोर प्रोसेसर से चलता है। इसकी एमोलेड स्क्रीन के जरिए कॉल मिला और रिसीव कर सकते हैं। यह फोन में इंस्टॉल्ड एप्स से नोटिफिकेशन पढ़ने में मदद करता है।

मोटो 360 (दूसरी पीढ़ी)
इस डिवाइस का रेज्योल्यूशन बूस्टअप किया गया है। यह वॉच एप्पल वॉच व एलजी वॉच अरबाने की तुलना में कम महंगी है।

Wearable Gadget

Apple watch

LG watch

Samsung

MOTO

Sony

MI band

Fitbit Charge HR

GOKI

Jawbone

Fitbit

श्याओमी एमआई फिट
वर्ष 2015 में श्याओमी ने वियरेबल बैंड लॉन्च किया था। इस बैंड की कीमत 999 रुपए है। यह यह हार्ट रेट, स्टेप काउंट और स्लीप जैसे फीचर्स ऑफर करता है। यह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

फिटबिट सर्ग
यह डिवाइस फिटनेय पसंद करने वाले लोगो के लिए है। इसके बिल्ट इन जीपीएस की मदद से अपने हार्ट रेट को ट3क कर सकते हैं। साथ ही क्वालिटी ऑफ स्लीप भी पता कर सकते हैं।

गोकी लाइफ बैंड
इस बैंड के जरिए आप पर्सनल कोच के संपर्क में होते हैं। यह आपको आपके हैल्थ लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। समय समय पर आपको गाइडेंस भी देता है।

जॉबोन यूपी3
यह स्मार्ट डिवाइस आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है, हार्ट रेट और नींद की जानकारी देता है। यह आपको हेल्दी रहने में मदद करता है।

फिटबिट चार्ज एचआर
इस डिवाइस से समय पता कर सकते हैं, हार्ट रेट जान सकते हैं और रोजमर्रा की गतिविधियों के अपडेट ले सकते हैं। इससे यह पता लगता है कि कितने कदम चले हैं और कितनी कैलोरी बर्न की है।

Latest Business News