A
Hindi News पैसा गैजेट वोडाफोन सिर्फ 16 रुपए में देगी अनलिमिटेड 3G और 4G डाटा, 7 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

वोडाफोन सिर्फ 16 रुपए में देगी अनलिमिटेड 3G और 4G डाटा, 7 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

वोडाफोन ने शुक्रवार को सुपरऑवर स्कीम की घोषणा की। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 16 रुपए की शुरुआती कीमत पर एक घंटे तक अनलिमिटेड 3जी या 4जी डाटा मिलेगा।

SuperHour Scheme: वोडाफोन सिर्फ 16 रुपए में देगी अनलिमिटेड 3G और 4G डाटा, 7 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स- India TV Paisa SuperHour Scheme: वोडाफोन सिर्फ 16 रुपए में देगी अनलिमिटेड 3G और 4G डाटा, 7 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने शुक्रवार को सुपरऑवर स्कीम की घोषणा की। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 16 रुपए की शुरुआती कीमत पर एक घंटे तक अनलिमिटेड 3जी या 4जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन के नेटवर्क में ही 7 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की पेशकश भी की गई है। इसकी वैलिडिटी एक घंटे होगी।

वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) संदीप कटारिया ने कहा, सुपरऑवर के तहत आप एक घंटे तक निश्चित मूल्य पर कितना भी डेटा इस्तेमाल या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन से वोडाफोन पर एक घंटे तक असीमित कॉल के लिए सात रुपए का पैक ले सकते हैं।

Vodafone ने पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान

  • Vodafone के इस प्‍लान के तहत 499 रुपए के मंथली प्‍लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा।
  • इसके साथ ही आपको 2 जीबी का अतिरिक्‍त डेटा भी मिलेगा।
  • दरअसल, Vodafone रेड प्लान 499 रुपए से शुरू होते हैं।
  • पहले 499 रुपए के प्लान में हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 700 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलते थे।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस Jio का है प्‍पी न्‍यू इयर ऑफर

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोडाफोन 4जी सेवा शुरू

  • वोडाफोन इंडिया ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी वोडाफोन सुपरनेट-4जी सेवा शुरू कर दी।
  • देहरादून, हरिद्वार, अलीगढ़, नैनीताल एवं नौ अन्य प्रमुख व्यापारिक, पर्यटन और शैक्षणिक केन्द्रों में शुरू किया गया है।
  • कंपनी ने कहा कि मार्च 2017 तक वोडाफोन की 4जी सेवाएं क्षेत्र के अन्य सभी मुख्य नगरों और शहरों में उपलब्ध होंगी।

Latest Business News