जियो को टक्कर देने के लिए Vodafone फ्री में दे रही है 9GB फ्री 4G डाटा, सुपरनेट 4G सिम पर है ये ऑफर
हाल ही में Vodafone ने एक प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को 9GB फ्री डाटा दे रही है।
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को टक्कर देने के लिए लगभग सभी भारतीय टेलिकॉम कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ऑफर लेकर आई है। इस नए ऑफर के तहत Vodafone अपने उन उपभोक्ताओं को 4GB 4G डाटा फ्री देगी, जो सुपरनेट 4G सिम में अपग्रेड करते हैं। हाल ही में कंपनी ने एक और प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को 9GB फ्री डाटा दे रही है।
यह भी पढ़ें : डाटा के मामले में जियो बना दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क, यूजर्स की संख्या 10.8 करोड़ हुई
Vodafone के फ्री डाटा पाने की ये हैं शर्तें
Vodafoneने कहा है कि 20 करोड़ उपभोक्ता होने पर हम अपने यूजर्स को फ्री डाटा का तोहफा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को 3 महीने तक 9GB फ्री डाटा दे रही है। जिसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स को एक महीने में 3GB डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
धन धना धन ऑफर के तहत जियो दे रही है 84GB फ्री डाटा
रिलायंस जियो अपने प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए धन धना धन ऑफर लेकर आई है। इसके लिए उन्हें 309 रुपए से रिचार्ज करवाना होगा जिसके बाद उन्हें 84 दिनों के लिए 84GB डाटा मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
Vodafone ने पहले भी पेश किए थे आकर्षक ऑफर्स
कुछ समय पहले Vodafone इंडिया ने 500 रुपए प्रति दिन के शुल्क पर अपने यूजर्स को 45 देशों में फ्री इनकमिंग की सुविधा पेश की है, जबकि सभी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय आउटगोइंग कॉल का शुल्क एक रुपए प्रति मिनट होगा। कंपनी के एक बयान के मुताबिक जिन देशों में Vodafone की उपस्थिति है वहां ग्राहकों को 1MB डाटा के लिए एक रुपए का शुल्क अदा करना होगा। इस प्रकार वह 1,024 रुपए में 1GB डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे पहले Vodafone ने इस तरह का प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया था। इसके तहत जो यूजर्स 4G में अपग्रेड करते हैं, उन्हें 4GB डाटा दिया जाएगा। यह प्लान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर प्रीपेड यूजर्स Vodafone सुपरनेट 4G सिम में अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें 10 दिनों के लिए 4GB डाटा दिया जाएगा। यह वन टाइम ऑफर है। पोस्टपेड यूजर्स को यह ऑफर उनकी अगली बिलिंग डेट तक के लिए मिलेगा।
एयरटेल ने भी पेश किया नया ऑफर
भारती एयरटेल ने 399 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। 70 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने 499 रुपए, 345 रुपए और 244 रुपए के प्लान भी पेश किए है। माना जा रहा है कि ये प्लान जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है।