वोडाफोन मात्र 1690 रुपए में दे रही है 4जी स्मार्टफोन, इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
देश की प्रमुख टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है।
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्लान पेश कर रही हैं। इसी क्रम में देश की प्रमुख टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी मात्र 1590 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लेकर आई है। यह फोन कंपनी ने आईटेल मोबाइल के साथ साझेदरी में पेश किया है। ऑफर के तहत केंपनी आईटेल ए20 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों को सिर्फ 1590 रुपए की प्रभावी कीमत में पेश कर रही है। आईटे ए20 की वास्तविक कीमत 3,690 रुपए है। कंपनी इस फोन के साथ 2,100 रुपए का कैशबैक भी दे रही है। ऐसे में इसकी कीमत 1560 रुपए ही बैठती है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको फोन की वास्तविक कीमत यानि कि 3,690 रुपए में आईटेल ए20 स्मार्टफोन खरीदना होगा। इसके साथ कैशबैक पाने के लिए आपको अगले 18 महीने तक हर महीने कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। ग्राहक चाहें तो एक बार में 150 रुपये या महंगे पैक से रीचार्ज करा सकते हैं। उनके पास छोटी राशि वाले पैक चुनने का भी विकल्प होगा। कैशबैक पाने के लिए कम से कम 150 रुपए का रीचार्ज अनिवार्य है। लगातार 18 महीने ऐसा करने के बाद ग्राहकों को 900 रुपये कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक अगले 18 महीने और 150 रुपये के हिसाब से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 1,200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।
आईटेल ए20 की बात करें तो यह 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन है। इसमें वीडियो ओवर एलटीई सपोर्ट भी मौज़ूद है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को रफ्तार देने के लिए कंपनी ने 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। दावा किया गया है कि 1500 एमएएच की लिथियम इयॉन बैटरी मजबूत बैटरी लाइफ देगी।