नई दिल्ली। इस साल सितंबर में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने संयुक्तरूप से 49 लाख से ज्यादा ग्राहक खोए हैं, जबकि प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो ने इस दौरान अपने नेटवर्क में 69.83 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया कि सितंबर 2019 में कुल वायरलेस उपभोक्ताओं (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंच गई, जो अगस्त माह में 117.1 करोड़ थी। मासिक वृद्धि दर 0.23 प्रतिशत है।
सितंबर अंत में शहरी इलाकों में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 65.91 करोड़ रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में इनकी संख्या बढ़कर 51.45 करोड़ हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय एयरटेल ने सितंबर में 23.8 लाख ग्राहक खोए हैं और इसके कुल ग्राहकों की संख्या घटकर अब 32.55 करोड़ रह गई है।
इसी प्रकार वोडाफोन आइडिया ने 25.7 लाख यूजर्स खोए और इसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या अब 37.24 करोड़ है। हालांकि, रिलायंस जियो ने सितंबर के दौरान 69.83 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं और इनकी कुल संख्या बढ़कर 35.52 करोड़ हो गई है।
30 सितंबर 2019 तक वोडाफोन आइडिया की उपभोक्ता बाजार हिस्सेदारी 31.73 प्रतिशत, रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 30.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 27.74 प्रतिशत थी। सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल ने सितंबर के दौरान 8,717 ग्राहक खोए हैं और उसके कुल उपभोक्ता अब 33.93 लाख हैं। बीएसएनएल ने इस दौरान 7.37 नए ग्राहक जोड़े हैं और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 11.69 करोड़ हो गई है।
Latest Business News