नई दिल्ली। Vivo ने नया स्मार्टफोन Vivo Y66 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ Saavn की प्रीमियम म्यूजिक सर्विस 6 महीने के लिए मुफ्त है। प्रीमियम सर्विस के तहत बिना विज्ञापन के असीमित, हाई क्वालिटी ऑडियो 6 महीने तक डाउनलोड सकते हैं। इसकी कीमत 14,990 रुपए रखी गई है।
यह 4G स्मार्टफोन 16 मूनलाइट फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जिसमें फ्लैशलाइट भी दी गई है। कंपनी ने इसे मूनलाइट ग्लो का नाम दिया है।
यह भी पढ़ें :1000 रुपए सस्ता मिल रहा है कूलपैड Cool-1 डुअल स्मार्टफोन, ये है फोन की नई कीमत
फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशंस
- Vivo Y66 में 5.5 इंच की एचडी 2.5D कर्व डिस्प्ले है, फोन में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
- यह शानदार फोन स्लीक यूनीबॉडी डिजाइन में आता है।
- कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- Vivo Y66 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 64 बिट प्रोसेसर है, इसके साथ 3GB रैम भी दी गई है।
- Vivo का यह फोन 3000mAh पावर की बैटरी इस्तेमाल करता है।
- इस फोन में क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट दिया गया है।
- Vivo Y66 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।
यह भी पढ़ें :इंटेक्स ने भारतीय बाजार में उतारा सस्ता 4जी फोन एक्वा ट्रेंड लाइट, कीमत 5690 रुपए
कैमरा एवं अन्य फीचर्स
- इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।
- फ्रंट कैमरे में मूनलाइट ग्लो फीचर है। यह फीचर तस्वीर की सुंदरता को बढ़ा देता है।
- 4G LTE सुविधा वाले इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सेल है।
Latest Business News