A
Hindi News पैसा गैजेट 25 जनवरी को Vivo लॉन्‍च कर सकती है X20 Plus UD स्‍मार्टफोन, इसके स्‍क्रीन के नीचे होगा फिंगरप्रिंट सेंसर

25 जनवरी को Vivo लॉन्‍च कर सकती है X20 Plus UD स्‍मार्टफोन, इसके स्‍क्रीन के नीचे होगा फिंगरप्रिंट सेंसर

चाइनीज कंपनी Vivo स्‍मार्टफोन बाजार में नई तकनीक के जरिए तहलका मचाने की तैयारी में है। हाल ही में इस स्‍मार्टफोन को सर्टिफिकेशन के लिए टीना पर लिस्‍ट किया गया था और अब लीक हुई खबरों के मुताबिक इसे 25 जनवरी को लॉन्‍च किया जा सकता है।

Vivo-X20-Plus-UD- India TV Paisa Vivo-X20-Plus-UD

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Vivo स्‍मार्टफोन बाजार में नई तकनीक के जरिए तहलका मचाने की तैयारी में है। हाल ही में इस स्‍मार्टफोन को सर्टिफिकेशन के लिए टीना पर लिस्‍ट किया गया था और अब लीक हुई खबरों के मुताबिक इसे 25 जनवरी को लॉन्‍च किया जा सकता है। Vivo X20 Plus UD स्‍मार्टफोन में अंडर डिसप्‍ले फिंगरप्रिंट स्‍कैनर होगा। इस फोन की कीमत 3,998 युआन यानी तकरीबन 39,900 रुपए हो सकती है।

स्लैशलीक्स की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X20 Plus UD इसी हफ्ते यानी 25 जनवरी को लॉन्च होगा। आपको बता दें कि सीईएस 2018 में Vivo X20 प्लस स्‍मार्टफोन प्रदर्शित किया गया था जिसमें अंडर डिसप्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी थी। इस स्मार्टफोन के लिए Vivo ने कंपोनेंट निर्माता सिनेप्टिक के साथ दिसंबर 2017 में साझेदारी की थी।

Vivo X20 Plus UD के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Vivo X20 Plus UD में हार्डवेयर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पहले लॉन्च हो चुके Vivo X20 प्लस वाले ही होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि Vivo X20 में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News