नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने दो दिसंबर को भारत में अपनी वी-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन वीवो वी-20 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है। वीवो वी-20 और वीवो वी-20 एसई के बाद यह वी-20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। वीवो ने बताया कि वी-20 प्रो भारत में दो दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा।
वी-20 प्रो को सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में भी वैश्विक वर्जन के समान स्मार्टफोन उतारने की उम्मीद है। विशिष्टताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडीआर 10 सपोर्ट है।
इसमें 0.8 यूएम पिक्सल आकार के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा एफ/1.89 अर्पचर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर की भी सुविधा है।
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड की सुविधा के साथ डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। डिवाइस 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 765 जी7 एनएम प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें एड्रेनो 620 जीपीयू है। स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह टॉप पर फनटच 11 के साथ एंड्रॉएड 10 पर चलता है।
Latest Business News