नई दिल्ली। भारत में अपने यू-सीरीज का विस्तार करते हुए चीन की लोकप्रिय हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को यहां अपना नया बजट फ्लैगशिप यू20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10,990 रुपए से शुरू होगी।
वीवो यू20 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए जबकि 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है। यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
कंपनी के मुताबिक, वीवो यू20 को ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र में बनाया गया है। यह स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo U20
वीवो इंडिया के डायरेक्टर-ब्रांड स्ट्रेट्जी निपुन मारया ने कहा कि भारत में यू10 को मिली बेहतर प्रतिक्रिया के बाद हम यू सीरीज पोर्टफोलियो के तहत अपनी दूसरी पेशकश वीवो यू20 की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हैं। 12 हजार रुपए वाली कैटेगरी में यह फोन बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आता है।
वीवो यू20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000एमएएच बैटरी से सुसज्जित है। यह फोन बॉक्स में 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है। यू20 में 6.53 इंच फुल एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 प्रतिशत है।
कैमरे की बात करें तो वीवो यू20 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है और एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Latest Business News