नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में अपना नया फोन पेश करने जा रही है। यह फोन होगा वीवो वी9, कंपनी इस फोन को 23 मार्च को लॉन्च करेगी। फिलहाल वीवो ने इसकी कीमत, फीचर या स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है लेकिन एक लीक तस्वीर में इसके बारे में थोड़ी जानकारी मिली है। तस्वीर में इस फोन का डिस्प्ले हूबहू आईफोन एक्स जैसा दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि चीनी कंपनी ओप्पो भी आईफोन जैसा ही फोन 15 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।
इंडोनेशिया से मिली लीक जानकारी के अनुसार फोन में 6.0 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की होगी। हैंडसेट में 12-8 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे मिल सकते हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिए जाने की चर्चा है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो वीवो फोन में फोन फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, फास्ट चार्जिंग 3250 एमएएच बैटरी और 4जी एलटीई मिल सकता है। इसके अतिरिक्त चर्चा है कि वीवो एक्स20, चीन में 19 मार्च को लॉन्च होना है। वीवो एक्स21 को लेकर भी चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर देखा जा चुका है।
Latest Business News