A
Hindi News पैसा गैजेट शुरू हुई 20 MP डुअल Selfie कैमरे से लैस Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की बिक्री

शुरू हुई 20 MP डुअल Selfie कैमरे से लैस Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की बिक्री

सेल्‍फी कैमरे के साथ अन्‍य जबरदस्‍त फीचर्स वाले Vivo V5 प्‍लस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की कीमत 27,980 रुपए है।

#SelfiePhone : शुरू हुई 20 MP Selfie कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की बिक्री- India TV Paisa #SelfiePhone : शुरू हुई 20 MP Selfie कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की बिक्री

नई दिल्‍ली। पहली फरवरी से Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 24 जनवरी को भारत में लॉन्‍च किया था। Selfie स्मार्टफोन के साथ अन्‍य जबरदस्‍त फीचर्स वाले इस फोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। Vivo V5 प्‍लस स्‍मार्टफोन की कीमत 27,980 रुपए है।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्‍पेसिफिकेशंस

  • Vivo V5 प्‍लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिस्प्ले होगा।
  • हैंडसेट में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है।
  • यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।

कैमरे की खासियत

  • Vivo V5 प्‍लस की सबसे अहम खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है।
  • फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20MP का है और दूसरा 8MP का।
  • इसमें 16MP का रियर कैमरा है। Vivo V5 प्‍लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है।
  • इसकी बैटरी 3055 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo V5 प्‍लस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और GPS फ़ीचर मौज़ूद हैं।
  • इसका डाइमेंशन 152.8×74.00×7.26 मिलीमीटर है और वजन 158.6 ग्राम।
  • Vivo V5 प्‍लस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो होम बटन पर है।

Latest Business News