A
Hindi News पैसा गैजेट 24MP के मूनलाइट सेल्‍फी कैमरे से लैस लॉन्‍च हुआ Vivo V7 Plus, कीमत 21,990 रुपए

24MP के मूनलाइट सेल्‍फी कैमरे से लैस लॉन्‍च हुआ Vivo V7 Plus, कीमत 21,990 रुपए

Vivo V7 Plus की कीम 21,990 रुपए है और यह एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा।

24MP के मूनलाइट सेल्‍फी कैमरे से लैस लॉन्‍च हुआ Vivo V7 Plus, कीमत 21,990 रुपए- India TV Paisa 24MP के मूनलाइट सेल्‍फी कैमरे से लैस लॉन्‍च हुआ Vivo V7 Plus, कीमत 21,990 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज अपनी V सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V7 Plus लॉन्च कर दिया है। Vivo V7 Plus की कीम 21,990 रुपए है और यह एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, यह देशभर के रिटेल स्‍टोर्स पर भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। इसकी पहली सेल 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 24MP का मूनलाइट सेल्फी कैमरा है जो अपर्चर f/2.0, फेस ब्यूटी 7.0, वीडियो कॉलिंग-फेस ब्यूटी मोड, ग्रुप सेल्फीज और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। वहीं इसका रियर कैमरा 16MP सेंसर के साथ PDAF, क्विक फोकस, अपर्चर f/2.0 और LED फ्लैश के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : वीवो ने भारत में लॉन्‍च किया दमदार कैमरे वाला Y69 स्‍मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपए से कम

Vivo V7 Plus मैटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला स्‍मार्टफोन है। इसमें डुअन U टाइप एंटीना बैंड्स हैं। कुछ इसी तरह का एंटीना हम पहले Xiaomi Mi A1 और वनप्लस 5 में भी देख चुके हैं। इसमें 5.99 इंच का फुलव्यू HD डिसप्‍ले है जिसका एसपेक्‍ट रेशियो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है।

Vivo V7 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Vivo V7 Plus में 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, एड्रीनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की बदौलत 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। बता दें कि ये भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ये फनटच OS 3.2 पर आधारित है और इसमें 3225 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में उतरी नई मोबाइल कंपनी 10.or, कम कीमत में लॉन्‍च किया जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन

Vivo V7 Plus में फेस एक्सेस की सुविधा दी गई है जो फेशियल रिकग्निशन फीचर है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल पर दिया गया है। इसमें यूजर्स के बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए हाई-फाई AK4376A चिपसेट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 आदि हैं।

Latest Business News