A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुआ वीवो वी81, जानिए क्‍यों है यह बेहद खास

भारत में लॉन्‍च हुआ वीवो वी81, जानिए क्‍यों है यह बेहद खास

चाइनीज़ दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को वीवो वाई81 नाम से लॉन्‍च किया है।

<p>Vivo</p>- India TV Paisa Vivo

नई दिल्‍ली। चाइनीज़ दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को वीवो वाई81 नाम से लॉन्‍च किया है। आपको बता दें कि वीवो ने इस फोन को वियतनाम में इस फोन को लॉन्‍च किया था। वीवो के इस फोन में कीमत 12999 रुपए है।

वीवो का यह फोन आईफोन एक्‍स जैसे टॉप नॉच और पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस है। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह बड़े एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वीवो वाई81 की बिक्री कंपनी ऑफिशियल साइट वीवो.कॉम के अलावा अमेजन इंडिया पर उपलब्‍ध होगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो Y81 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है। पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मौज़ूद है।

हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 मौज़ूद है। 3 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Vivo Y81 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसका भी अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News