A
Hindi News पैसा गैजेट VIVO ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Y21L

VIVO ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Y21L

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी VIVO ने भारत में नया बजट 4G स्मार्टफोन Y21L लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,490 रुपए तय की गई है।

VIVO ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Y21L, कीमत 7490 रुपए- India TV Paisa VIVO ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Y21L, कीमत 7490 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी VIVO ने भारत में नया बजट 4G स्मार्टफोन Y21L लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,490 रुपए तय की गई है। इससे पहले कंपनी अपनी वाई सीरीज के तहत वाई21 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। नया फोन इसी का एक अपग्रेडेड वर्जन है। यह स्‍मार्टफोन कंपनीन के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध कराया गया है।

Vivo V3 स्मार्टफोन पर कंपनी ने घटाए 3000 रुपए

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्‍मार्ट फीचर्स से है लैस

VIVO के इस फोन में स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्ट क्लिक फ़ीचर की मदद से यूज़र सिर्फ वॉल्यूम कंट्रोल बटन को दबाकर कस्टमाइज़्ड फ़ीचर या ऐप्स तक पहुंच सकते हैं। स्मार्ट वेक फ़ीचर की मदद से यूज़र बंद स्क्रीन पर सिर्फ “F” स्वाइप करके फेसबुक लॉन्च कर सकते हैं। “E” स्वाइप करने पर ब्राउज़र खुल जाएगा और “M” स्वाइप करने पर म्यूजिक प्ले हो जाएगा।

VIVO ने लॉन्‍च किए प्रीमियम फीचर्स वाले दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स

ये हैं वीवो स्‍मार्टफोन के फीचर्स

  • VIVO वाई21एल डुअल सिम हैंडसेट है, जिसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है।
  • मल्टी टास्किंग के लिए इस स्‍मार्टफोन में 1 जीबी की रैम दी गई है।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फन टच ओएस 2.5 पर चलेगा।
  • VIVO फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी।

Latest Business News