A
Hindi News पैसा गैजेट वीडियोकॉन ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया मेटल प्रो 2 स्‍मार्टफोन, मिल रही है 100 दिनों की रिप्‍लेसमेंट वारंटी

वीडियोकॉन ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया मेटल प्रो 2 स्‍मार्टफोन, मिल रही है 100 दिनों की रिप्‍लेसमेंट वारंटी

बजट स्‍मार्टफोन के चाहने वालों के लिए वीडियोकॉन ने एक नया स्मार्टफोन वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत मात्र 6,999 रुपए है।

वीडियोकॉन ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया मेटल प्रो 2 स्‍मार्टफोन, मिल रही है 100 दिनों की रिप्‍लेसमेंट वारंटी- India TV Paisa वीडियोकॉन ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया मेटल प्रो 2 स्‍मार्टफोन, मिल रही है 100 दिनों की रिप्‍लेसमेंट वारंटी

नई दिल्‍ली। बजट स्‍मार्टफोन के चाहने वालों के लिए वीडियोकॉन ने एक नया स्मार्टफोन वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत मात्र 6,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट्स के साथ बिक्री के लिए इस महीने के अंत तक देशभर में ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होगा। वीडियोकॉन इस स्‍मार्टफोन के साथ तमाम तरह के ऑफर दे रही है। वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 के साथ 1 साल का Eros Now सब्सक्रिप्शन और डिवाइस पर 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। यानी स्मार्टफोन खरीदने के बाद 100 के दिन के अंदर कोई भी खराबी आती है तो पूरे स्मार्टफोन को बदलकर ग्राहक को नया स्मार्टफोन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  सितंबर में intel लॉन्‍च करेगी 8वीं जनरेशन के प्रोसेसर, 4K लाइव वीडियो और वर्चुअल रियलिटी को बनाएंगे बेहतर

वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 में 5-इंच का HD IPS डिसप्‍ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन में 1.2GHz 64bit क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 2000mAh की बैटरी है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

यह भी पढ़ें :  लॉन्‍च हुआ Coolpad Cool Play 6 स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से है लैस

वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 का कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स

वीडियोकॉन मेटल प्रो 2 में 13MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस, LED फ्लैश लाइट सुविधा के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 3.2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, GPS, माइक्रो USB पोर्ट, जेस्चर कंट्रोल फीचर और सेंसर के रूप में ग्रेविटी, प्रोक्सिमिटी और एंबिएंट लाइट सेंसर की सुविधा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं दी है।

Latest Business News