A
Hindi News पैसा गैजेट वीडियोकॉन डिलाइट 11+ हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE स्‍मार्टफोन की कीमत है मात्र 5800 रुपए

वीडियोकॉन डिलाइट 11+ हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE स्‍मार्टफोन की कीमत है मात्र 5800 रुपए

घरेलू मोबाइल निर्माता वीडियोकॉन ने सोमवार को 4G VoLTE फीचर से लैस अपना नवीनतम स्मार्टफोन डिलाइट 11+ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 5,800 रुपए है।

वीडियोकॉन डिलाइट 11+ हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE स्‍मार्टफोन की कीमत है मात्र 5800 रुपए- India TV Paisa वीडियोकॉन डिलाइट 11+ हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE स्‍मार्टफोन की कीमत है मात्र 5800 रुपए

नई दिल्‍ली। घरेलू मोबाइल निर्माता वीडियोकॉन ने सोमवार को अपना नवीनतम स्मार्टफोन डिलाइट 11+ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 5,800 रुपए है। 4G VoLTE फीचर से लैस यह फोन स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में इस महीने के अंतिम हफ्ते से देशभर में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : नंबर बदलने की सूचना दोस्‍तों को खुद ही देगा व्‍हाट्सऐप, चल रही है इस नए फीचर की टेस्टिंग

वीडियोकॉन डिलाइट 11 प्‍लस के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

वीडियोकॉन डिलाइट 11+ में 5 इंच का 480×854 FWVGA स्क्रीन है। फोन में 1GB क्वाड-कोर मीडियाटेक 6735M प्रोसेसर दिया गया है और रैम 1GB है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिलाइट 11+ में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 2MP का है। डिलाइट 11+ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित प्रो 360 ओएस पर चलता है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 146 x 74 x 10 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें : Sony ने उतारे नए ‘Extra Bass’ हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए वीडियोकॉन डिलाइट 11+ में 4G VoLTE के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, GPS और एफएम रेडियो जैसे फीचर हैं। इसके अलावा फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी है।

Latest Business News