A
Hindi News पैसा गैजेट Videocon d2h ने लॉन्‍च किया नया सेटटॉप बॉक्स d2h Stream, साधारण TV को भी ये बना देगा स्मार्ट

Videocon d2h ने लॉन्‍च किया नया सेटटॉप बॉक्स d2h Stream, साधारण TV को भी ये बना देगा स्मार्ट

Videocon d2h ने अपना d2h Stream Box लॉन्‍च किया है। यह सेटटॉप बॉक्‍स आपके सामान्‍य TV को भी एक स्मार्ट टीवी में तब्‍दील कर देगा।

Videocon d2h ने लॉन्‍च किया नया सेटटॉप बॉक्स d2h Stream, साधारण TV को भी ये बना देगा स्मार्ट- India TV Paisa Videocon d2h ने लॉन्‍च किया नया सेटटॉप बॉक्स d2h Stream, साधारण TV को भी ये बना देगा स्मार्ट

नई दिल्‍ली। Videocon d2h ने HD स्मार्ट कनेक्ट सेटटॉप बॉक्स के तौर पर अपना d2h Stream Box लॉन्‍च किया है। यह सेटटॉप बॉक्‍स आपके सामान्‍य TV को भी एक स्मार्ट टीवी में तब्‍दील कर देगा। d2h Stream Box के जरिए आप फेसबुक, ट्विटर, डेली मोशन, विडियो ऑन डिमांड साइट्स, न्यूज साइट्स, वेदर साइट्स जैसे कंटेट ब्राउज कर सकते हैं। यह डिवाइस MPEG-4 और DVB-S2 तकनीक पर आधारित है।

यह भी पढ़ें :सावधान! आपके घर के स्‍मार्ट TV, iPhone और एंड्रॉयड डिवाइस कर रहे हैं जासूसी, विकिलिक्‍स ने किया खुलासा

d2h Stream Box के माध्यम से आप एपने पसंदीदा चैनल्स को HD और SD में देख सकते हैं। इसके अलावा STB से भी आप अपना पसंदीदा कंटेंट ब्राउज कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सेटटॉप बॉक्‍स के ऐप्स को मेमोरी में स्टोर करके नहीं रखा गया है। यह सीधे d2h सर्वर से एक्सेस होता है। कंपनी के अनुसार, ऐप्स को d2h सर्वर पर डालने से पहले ही पूरी तरह से जांचा और परखा जाता है ताकि यह पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

Wi-Fi और ईथरनेट से कर सकते हैं सेटटॉप बॉक्‍स को कनेक्‍ट

d2h Stream Box  में Cisco प्लेटफार्म EVO-12 EPG मिल रहा है। इसके अलावा इसके साथ आपको वाई-फाई और ईथरनेट की कनेक्टिविटी भी मिल रही है। बॉक्स में हाई डेफिनिशन STB के साथ फुल HD सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा ये बॉक्स डॉल्बी डिजिटल को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें :आपके साधारण TV को स्‍मार्ट बनाएगा अमेजन का फायर TV स्टिक, 3999 रुपए के इस डिवाइस के साथ 240GB मिलेगा डाटा

d2h Stream Box  के जरिए चला सकते हैं ये ऐप्‍स

d2h Stream Box  में आपको Hungama Play, NDTV, Zomato, Zimmber, Magzter, Twitter, facebook, Entertainment & more, Media Player, Mobile Cast, News, Games, Weather, Speed test, d2h online जैसे ऐप्स मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको ChuChu TV, Nursery Rhymes, AIB, Indian Comedy, Superwoman, East India Comedy, Shemaroo, EROS Now, Saregama Movies, Coke Studio, Saregama Music, Filmi Gaane, T-Series, EPIC, National Geographic, PMO India, Digital India, Aaj Tak, Times Now, ABP News, TED Talks, Khan Academy, Rajshri Marathi, Sanjeev Kapoor Khazana, Nishi Madhulika जैसे एक्‍सक्‍लूसिव चैनल्‍स भी मिलेंगे।

Latest Business News