नई दिल्ली: साल 2019 का अक्टूबर सभी भारतीयों के लिए खुशी और उत्सव का महीना है। इन त्योहारों को अपने प्लेटफॉर्म पर धूमधाम से मनाने के लिए, शॉर्ट वीडियो ऐप, रोपोसो विभिन्न प्रतियोगिताएं और फिल्टर्स लॉन्च कर रहा है। नवरात्रि पर #Garba2019 कॉन्टेस्ट से लेकर दुर्गा पूजा पर #Sarodiya2019 कॉन्टेस्ट और फ़िल्टर तक, रोपोसो हर जाती व समुदाय को उनके उत्सवों के माध्यम से जोड़ रहा है।
इस साल दशहरा पर रोपोसो 2D के साथ-साथ अपना सबसे पहला 3D फ़िल्टर भी लॉन्च करने जा रहा है। इस फ़िल्टर में यूज़र 3D प्रॉप्स जैसे की रावण का मुकुट और मूंछें इस्तेमाल करके अभिनय कर सकते हैं। इसके साथ ही, यूज़र्स अपनी दिलचस्प वीडियो बनाकर उन्हें हैशटैग #Dussehra2019 के साथ अपलोड कर सकते हैं। सबसे अच्छी वीडियो को मौका मिलेगा रोपोसो के इंस्टाग्राम पेज पर फीचर होने का और साथ ही ₹10,000 तक के रोपोसो कोइन्स कमाने का।
Latest Business News