A
Hindi News पैसा गैजेट Really Costly: भारत में लॉन्‍च हुआ अभी तक का सबसे महंगा स्‍मार्टफोन VERTU ASTER, कीमत 4.75 लाख रुपए

Really Costly: भारत में लॉन्‍च हुआ अभी तक का सबसे महंगा स्‍मार्टफोन VERTU ASTER, कीमत 4.75 लाख रुपए

ब्रिटिश कंपनी VERTU ने हाल ही में नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। VERTU ASTER नाम से लॉन्‍च इस फोन की भारत में कीमत 4.75 लाख रुपए रखी गई है।

Really Costly: भारत में लॉन्‍च हुआ अभी तक का सबसे महंगा स्‍मार्टफोन VERTU ASTER, कीमत 4.75 लाख रुपए- India TV Paisa Really Costly: भारत में लॉन्‍च हुआ अभी तक का सबसे महंगा स्‍मार्टफोन VERTU ASTER, कीमत 4.75 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन के शौक के आगे कीमत कुछ भी मायने नहीं रखती, लेकिन अगर कीमत आपकी किसी फेवरेट कार से भी ज्‍यादा हो तो जरूर सोचने की बात है। जी हां, ब्रिटिश कंपनी VERTU ने हाल ही में नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। ASTER नाम से लॉन्‍च इस फोन की भारत में कीमत 4.75 लाख रुपए रखी गई है। टाइटेनियम बॉडी और रूबी जड़े कीपैड वाले यह फोन सिर्फ दिल्‍ली और मुंबई के चुनिंदा शोरूम से ही खरीदा जा सकता है।

vertu aster

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें-  Just Wait: स्‍मार्टफोन के हैं दीवाने तो करें बस थोड़ा इंतजार, 2016 में लॉन्‍च होने वाले हैं ये 5 फोन

क्‍या है इस फोन की खासियत

VERTU ASTER स्‍मार्टफोन को सिर्फ इसकी कीमत ही नहीं बल्कि इसके पावरपैक तकनीक और बेजोड़ डिजाइनिंग बेहद खास बनाती हैं। VERTU ASTER फोन बेहद मजबूत और उससे भी ज्‍यादा कीमती मैटल टाइटेनियम से बना है। इसे एलिगेंट लुक देने के लिए इस पर लैदर की हैंडमेड कोटिंग की गई है। ये तो थी बाहरी खूबसूरती। स्‍क्रीन की बात करें तो वर्तु एस्‍टर में 4.7 इंच की Full HD रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। जितना मजबूत इसका टाइटेनियम से बना कवर है, उतनी ही इसकी स्‍क्रीन मजबूत है। इसकी स्‍क्रीन पर सफायर क्रिस्‍टल ग्‍लास लगा है। यह इतना मजबूत ग्‍लास है कि इसमें दरार तो क्‍या एक स्‍क्रैच भी नहीं आ सकता। इस फोन पर रूबी से बना एक बटन दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ‘Make in UP’: चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन

बेहद चुस्‍त है एस्‍टर का प्रोसेसर

भारत में एस्‍टर को एंड्रॉयड के किटकैट वजर्न के साथ उतारा गया है। इसमें 2.3 GHz का स्‍नैपड्रैगन 801 क्‍वाडकोर प्रोसेस‍र दिया गया है। इसमें 2 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। एस्‍टर में मैमोरी बढ़ाने के लिए कोई कार्ड स्‍लॉट नहीं दिया गया है। एस्‍टर का साउंड बेहतरीन है, इसमें सराउंड साउंड के लिए डॉल्‍बी डिजिटल प्‍लस है। इसका कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। जो लो लाइट में भी बेहतरीन रिजल्‍ट देता है। भारत में ये प्रीमियम हैंडसेट सिर्फ प्रीमियम स्टोर्स पर ही मिलेगा। मुंबई में ओप्‍ली, स्‍विस पैराडाइज और दिल्‍ली के डीएलएफ एंपीरियो जैसे शोरूम पर ही आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

Latest Business News