नई दिल्ली। भारत में ओप्पो एफ7 की कीमतों में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। कुछ ही महीनों में कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती करने का ऐलान किया है। अब इसे डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
मार्च में ओप्पो एफ7 को 4जी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने अप्रैल में इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। पहले वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए, जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपए थी। अब इनकी कीमतों को घटा दिया गया है, लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह कटौती अस्थाई है या स्थाई।
ओप्पो एफ7 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत अब 19,990 रुपए और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है। ई-कॉमर्स वेबसाइज अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ओप्पो एफ7 को नई कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।
ओप्पो एफ7 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ7 में 6.23 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर लगा हुआ है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल है। कैमरा एआई क्षमता से सुसज्जित हैं। इसका फ्रंट कैमरा फोन को अनलॉक करने के लिए फेशियल स्कैनिंग की सुविधा भी देता है। इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
Latest Business News