ये हैं 4 जीबी रैम वाले सबसे सस्ते फोन, कीमत 10000 रुपए से भी कम
नई दिल्ली। आज के समय में जहां हर कोई 4जी स्पीड पर मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में जरूरी है कि फोन भी सुपरफास्ट स्पीड पर चलना चाहिए। आपके फोन की स्पीड कितनी तेज है यह कई कारणों पर निर्भर करता है, लेकिन इसमें सबसे अहम है फोन की रैम। फोन में रैम जितनी ज्यादा होगी, आप आराम से मल्टी टास्किंग कर पाएंगे। यानि कि आप एक साथ इंटरनेट सर्फिंग, गेमिंग, मूवी, वीडियो सब का मज़ा ले पाएंगे। आज हम बाजार में मौजूद ऐसे 5 फोन लेकर आए हैं जिसमें 4 जीबी की रैम मिल रही है।
मोटो जी5एस
मोटो का यह फोन मल्टीटास्किंग के लिए एक अच्छा फोन है। इसमें कंपनी ने 4 जीबी की रैम दी है। साथ ही इसमें 32 जीबी की मैमोरी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। अमेजन पर यह फोन 9875 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
10.or G
खासतौर पर अमेजन इंडिया के लिए तैयार किए गए टेन-ऑर जी स्मार्टफोन में भी 4 जीबी की रैम दी गई है। इस फोन की कीमत 9999 रुपए है। फोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 4 जीबी रैम के साथ फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी गई है। फोन में 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। जिस पर 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
आसुस जेनफोन 3 लेजर
4 जीबी की रैम के साथ यह फोन भी काफी जबर्दस्त है। आसुस की जेनफोन सीरीज का यह फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसकी कीमत 8999 रुपए है। फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन 13 एमपी के रियर और 5 एमपी के फ्रंट कैमरे से लैस है।
इनफोकस स्नैप 4
अमेरिकी कंपनी इनफोकस के इस फोन में भी आपको 4 जीबी की रैम मिलेगी। फोन की कीमत 8999 रुपए है। फोन में 64 की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। इसमें 13 एमपी और 8 एमपी का डुअल रियर कैमरा है और 8 और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
लेनोवो के6 पावर
लेनोवो का के6 पावर स्मार्टफोन भी 4 जीबी की रैम से लैस है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 8830 रुपए है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी मिल रही है। इसके अलावा फोन में 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।