A
Hindi News पैसा गैजेट मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते 32 जीबी स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन

मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते 32 जीबी स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन

बाजार में कम कीमत में कई स्‍मार्टफोन हैं जो आपको 32जीबी तक इंटरनल मैमोरी का विकल्‍प देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे हीफोन लेकर आए हैं जिनकी स्‍पेस 32 जीबी है।

मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 32GB स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन- India TV Paisa मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 32GB स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। आम तौर पर मोबाइल खरीदते वक्‍त लोग सिर्फ उसके लुक्‍स, कैमरा और यूजर इंटरफेस पर ही गौर करते हैं। लेकिन स्मार्टफोन में जो चीज सबसे ज्‍यादा अहम होती है वह है उसकी इंटरनल मैमोरी। आपका फोन कितना फुर्तीला है, यह बात आपके फोन की Memory पर निर्भर करती है। हालांकि आपके पास एक्‍सटर्नल मैमोरी का विकल्‍प होता है, लेकिन बहुत सी एप आपकी इंटरनल मैमोरी में ही सेव होती है। साथ ही ज्‍यादा मैमोरी आपको ज्‍यादा व्‍हाट्सएप फोटो एवं वीडियो के अलावा फिल्‍में और म्‍यूजिक डाउनलोडिंग में भी मदद देते हैं। आजकल बाजार में कम कीमत में कई स्मार्टफोन हैं जो आपको 32जीबी तक इंटरनल मैमोरी का विकल्‍प देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही किफायती फोन लेकर आए हैं जिनकी मैमोरी स्‍पेस 32 जीबी है।

Micromax ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस, कीमत 7,999 रुपए

ये हैं 32 जीबी स्‍टोरेज वाले स्‍मार्टफोन

32 gb

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

श्‍याओमी रेडमी नोट 3

हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने वाले श्‍याओमी के रेडमी नोट थ्री की सबसे बड़ी खासियत इसकी 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। हालांकि कंपनी ने इस फोन का एक 16 जीबी वैरिएंट भी बाजार में उतारा है। लेकिन 32जीबी दो मॉडल में आपको 3 जीबी रैम का फायदा मिलेगा। फोन के 32जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वोएलटीई सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 4,050एमएएच की बैटरी दी गई है।

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स, ये हैं 8,000 रुपए से सस्ते 4G स्मार्टफोन

लेईको 1एस

इसी साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने वाली चाइनीज कंपनी लेईको द्वारा ल1एस को 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है। भारत में फोन की कीमत 10,999 रुपए है। फिलहाल यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लेईको ले 1एस में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन को 2.2गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स10 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम है। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित ले 1एस में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

जोलो ब्लैक 1एक्स

जोलो ने ब्लैक सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन जोलो ब्लैक 1एक्स मॉडल लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। जोलो ब्लैक 1एक्स मैटेलिक फ्रेम से बना है। फोन में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। मोबाइल में ड्रैगनट्रेल ग्लास का उपयोग किया गया है। जोलो ब्लैक 1एक्स में 64-बिट्स मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,400 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

लावा पिक्सल वी1

यह स्मार्टफोन भी कम बजट में​ अधिक मैमोरी की सुविधा है। लावा पिक्सल वी1 में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,350 रुपए है। फोन में 5.5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किय गया है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। लावा पिक्सल वी1 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

पैनासोनिक ईलुगा टर्बो

पैनासोनिक ईलुगा टर्बो भारतीय मोबाइल बाजार में एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। फोन की कीमत 10,999 रुपए है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड स्लॉट है और आप 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित पैनासोनिक ईलुगा टर्बो में 1.5गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा के 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2,350एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

Latest Business News