A
Hindi News पैसा गैजेट 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदिए ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

10 हजार से भी कम कीमत में खरीदिए ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

आजकल स्मार्टफोन का उपयोग केवल कॉलिंग और इंटरनेट सर्फिंग के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई जरूरी कामों के लिए होता है। अक्सर इसमें हम अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी रखते हैं और ऑफिस की कई फाइलें भी इसमें सेव करते हैं।

<p>These powerful battery smartphones are available for...- India TV Paisa These powerful battery smartphones are available for less than Rs 10,000

नई  दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन का उपयोग केवल कॉलिंग और इंटरनेट सर्फिंग के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई जरूरी कामों के लिए होता है। अक्सर इसमें हम अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी रखते हैं और ऑफिस की कई फाइलें भी इसमें सेव करते हैं। अगर फोन का इस्तेमाल करते समय  बैटरी खत्म हो जाए और चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध न हो तो आप परेशानी में पड़ जाते हैं। 

ऐसे में आपको जरूरत है ऐसे स्मार्टफोन की जिसमें बैटरी कपैसिटी अधिक हो, वैसे तो बाजार में बड़ी बैटरी क्षमता वाले कई फोन हैं पर उनकी कीमत भी ज्यादा है। लेकिन कम कीमत में बड़ी बैटरी वाले फोन्स की संख्या कम है। आइए हम आपको Rs 10,000 के बजट में उपलब्ध होने वाले ऐसे ही कुछ फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 5000mAh कि बैटरी दी गई है।

Infinix Hot 8

इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत Rs 6,999 है और सबसे कम कीमत में उपलब्ध होने वाले इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिससे कि यूजर्स लंबे समय तक बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। Infinix Hot 8 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, ​जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह फोन octa-core MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और लो लाइट सेंसर शामिल हैं। वहीं Infinix Hot 8 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जिसमें f/2.0 अपर्चर और फ्रंट फ्लैश सेंसर मौजूद है। 

Realme 5

Realme द्वारा पिछले दिनों लॉन्च किए गए Realme 5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसके 3GB रैम और 32GB वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है। जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 10,999 में उपलब्ध होगा। वहीं 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है। इसमें 6.5 इंच का HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE चिपसेट पर काम करता है। इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही माइक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  

Samsung Galaxy M20

इस फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,990 है और इसमें भी आपको 5000mAh बैटरी की सुविधा मिलेगी। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट पर कार्य करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। जबकि, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Latest Business News