ये हैं अमेज़न के टॉप 5 सेलिंग स्मार्टफोन, जानिए किस नंबर पर है आपका फोन
नई दिल्ली। एक समय था जब हम मोबाइल शॉप पर जाकर स्मार्टफोन खरीदते थे। लेकिन अब ज्यादातर लोग अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन साइट पर जाकर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन खरीदते हैं। आज किसी स्मार्टफोन के भारत में हिट होने का पैमाना ऑनलाइन मार्केट में बिक्री ही होता है। आज हम आपके लिए आए हैं अमेजन इंडिया पर सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन, जो कि भारत के भी फेवरेट स्मार्टफोन हैं।
वनप्लस 6 स्मार्टफोन
चीनी कंपनी वनप्लस अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया भर में वनप्लस का बेस्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च किया है। कंपनी नइ मात्र 10 मिनट में 100 करोड़ रुपए के फोन बेच लिए थे। यह फोन अमेजन पर 34999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। फोन में 6 जीबी की रैम है और इसकी इनबिल्ट मैमोरी 64 जीबी की है। इसके अलावा इसमें 16 और 20 एमपी का डुअल रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियल मी 1
ओप्पो का बजट स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 1 स्मार्टफोन अमेजन पर दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे पिछले महीने ही भारतीय बाजार में पेश किया है। अपनी कम कीमत और 6 जीबी रैम जैसे शानदार फीचर्स की मदद से यह भारतीय बाजार में आते ही छा गया है। यह फोन 13990 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
रेडमी 5
शाओमी के फोन हमेशा से भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री लेते हैं। शाओमी का रेडमी 5 भी इस मामले में पीछे नहीं है। शाओमी का रेडमी 5 इसी साल भारतीय बाजार में आया है। यह अमेजन इंडिया पर तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 8999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की है।
मोटो जी6
मोटोरोला के फोन अपनी दमदार बिल्ट और कम कीमत के लिए जाने जाते हैं। मोटोरोला ने अपने जी6 स्मार्टफोन को पिछले महीने ही बाजार में उतारा है। तब से यह बाजार का बेस्ट पर्फोर्मर बना हुआ है। अमेजन पर यह चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। फोन की कीमत15999 रुपए है। इस कीमत में इसका 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।
मोटो जी5 प्लस
अमेजन की टॉप 5 की लिस्ट में मोटोरोला के एक और फोन ने जगह बनाई है। यह है मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन। मोटो जी5 प्लस अपनी शानदार खूबियों के चलते भारतीयों के दिलों पर छाया हुआ है। फोन की भारतीय बाजर में कीमत 12999 रुपए है। यह कीमत इसके 64 जीबी वेरिएंट की है।