A
Hindi News पैसा गैजेट ये हैं 2 हजार रुपए से सस्ते 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद दमदार हैं इनके फीचर्स

ये हैं 2 हजार रुपए से सस्ते 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद दमदार हैं इनके फीचर्स

सरकार कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है इसीलिए सरकारने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को 2 हजार रुपए के स्मार्टफोन लाने के लिए कहा है

ये हैं 2 हजार रुपए से सस्ते 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद दमदार हैं इनके फीचर्स- India TV Paisa ये हैं 2 हजार रुपए से सस्ते 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद दमदार हैं इनके फीचर्स

नई दिल्ली। मोदी सरकार कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को 2 हजार रुपए तक के स्मार्टफोन पेश करने के लिए कहा है। सरकार का मानना है कि कैशलस इकॉनमी की योजना तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक ग्रामीण इलाकों में बजट डिवाइसेज उपलब्ध नहीं कराए जाते। इसीलिए हम आपकों 5 दो हजार रुपए से सस्ते और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है।

(1) पेनासोनिक T35

कीमत 2000 रुपए

  • 4-inch डिस्प्ले, 1.2GHz प्रसेसर, 512MB रैम साथ ही 4जीबी इंटर्नल स्टोरेज भी इसमें दी गई है।
  • Josh Nest (Rs 1,999)
  • 1.2GHz प्रसेसर, 256MB रैम व साथ में 512एमबी इंटर्नल स्टोरेज। 32GB तक एक्सपैंडिबल मेमरी।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

(2) इंटेक्स Aqua G2

कीमत  1949 रुपए

  • Cortex-A53 SoC से पावर्ड। 256MB रैम। 2.8-inch QVGA डिस्प्ले।
  • Android 4.2.2 व 32GB तक एसडी कार्ड से एक्सपैंडिबल।
  • यकीन मानिए, इतना सबकुछ एक बजट फोन के लिए काफी है।

(3) जेन Ultrafone 109

कीमत 1781 रुपए

  • 256MB रैम। 1GHz single-core processor, Android Jelly Bean 4.2.2 और साथ में डुअल सिम, 1,200 एमएएच बैटरी पावर के साथ यह फोन किसी भी बजट फोन को टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें- Coolpad ने भारत में लॉन्‍च किया 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन Max

(4) कार्बन A108

कीमत 1960 रुपए

  • इसमें आपको मिलेगा 3.5-inch HVGA डिस्प्ले।
  • 512MB इंटर्नल स्टोरेज।
  • एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक मेमरी बढ़ाने की क्षमता।
  • साथ ही 1,300mAh बैटरी का पावर।

(5) जोश नेस्ट

  • इस स्मार्टफोन में 1.2GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256एमबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 512 एमबी है।

Latest Business News