खरीदना है ओप्पो के स्मार्टफोन, ये हैं 15000 रुपए से सस्ते विकल्प
आमतौर पर ओप्पो के ये फोन 20 हजार रुपए के आसपास आते हैं। लेकिन यदि आप मानते हैं कि ओप्पो के सभी फोन इसी रेंज में आते हैं तो आप शायद गलत हैं।
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में काफी अच्छी पकड़ बना ली है। ओप्पो के फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरे रहे हैं। सेल्फी से लेकर रियर कैमरे आपको बेहतर फोटोग्राफी का मौका देते हैं। आमतौर पर ओप्पो के ये फोन 20 हजार रुपए के आसपास आते हैं। लेकिन यदि आप मानते हैं कि ओप्पो के सभी फोन इसी रेंज में आते हैं तो आप शायद गलत हैं। हम आपके लिए आज ओप्पो के ऐसे फोन लेकर आए हैं जिनकी कीमत 15000 रुपए से भी कम हैं।
ओप्पो ए83
ओप्पो ने इस फोन को हाल ही में बाजार में पेश किया है। इस फोन की कीमत 13990 रुपए है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन 13 एमपी के रियर और 8 एमपी के फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन में 3180 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन खास पिंक कलर में भी उपलब्ध है।
ओप्पो एफ5 यूथ
ओप्पो की ओर से पेश किया गया यह फोन फ्लिपकार्ट पर 14990 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। वहीं 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। जिसे 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ओप्पो आर1
बजट श्रेणी में ओप्पो का आर1 स्मार्टफोन भी काफी अच्छा है। इसकी कीमत 11490 रुपए है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।
ओप्पो ए71
10000 से कम रेंज में ओप्पो का ए71 स्मार्टफोन काफी लाजवाब है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9990 रुपए में उपलब्ध है। यह फोन 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी से लैस है। फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओप्पो ए37एफ
10000 रुपए से सस्ते फोन में ओप्पो का ए37एफ भी अच्छा विकल्प है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 8990 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।