A
Hindi News पैसा गैजेट ये हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपए से सस्‍ते DSLR कैमरे

ये हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपए से सस्‍ते DSLR कैमरे

इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए लेकर आई है ऐसे 5 शानदार डीएसएलआर कैमरे जिनकी कीमत 25000 रुपए से कम है।

Real Pictures: समर वेकेशन की यादों को और बनाएं शानदार, ये हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपए से सस्‍ते DSLR कैमरे- India TV Paisa Real Pictures: समर वेकेशन की यादों को और बनाएं शानदार, ये हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपए से सस्‍ते DSLR कैमरे

नई दिल्‍ली। गर्मी आते ही आपने भी बच्‍चों के साथ छुट्टियों की प्‍लानिंग शुरू कर दी होगी। भरपूर मौज-मस्‍ती और सैर-सपाटे से भरी ये हफ्ते भर की छुट्टियां आपको साल भर के लिए रिफ्रेश कर देती हैं। लेकिन वेकेशन की इन यादों को ताजा रखने के लिए एक अच्‍छे कैमरे की जरूरत होती है। हालांकि स्‍मार्टफोन के आने के बाद कैमरे से निर्भरता कम हुई है, खूबसूरत लोकेशन पर ये छोटे कैमरे किसी काम के नहीं होते। इस कमी को पूरा करते हैं एक डीएसएलआर कैमरे। हाल ही में सोनी ने भारत में RX10 III कैमरा पेश किया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख है। लेकिन इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए लेकर आई है ऐसे 5 शानदार डीएसएलआर कैमरे जिनकी कीमत 25000 रुपए से कम है।

Canon EOS 1200D

इस बार गर्मी की छुट्टी को यादगार बनाना है तो आपके लिए कैनन का ईऑस 1200डी एक अच्‍छा विकल्‍प है। यह कैमरा प्रोफेशनल से लेकर शौकिया फोटोग्राफर्स को बेहतरीन रिजल्‍ट देता है। इसमें 18 मेगापिक्‍सल का सीमॉस इमेज सेंसर के साथ डिजिक 4 इमेज प्रोसेसर दिया गया है। इस डीएसएलआर कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर यह कैमरा 21890 रुपए में उपलब्‍ध है।

Nikon D3200

अपनी फैमिली के साथ बिताई वेकेशन को कैमरे की नजर से कैद करने के लिए निकॉन का डी3200 एक बेहतरीन कैमरा है। 24.4 मेगापिक्‍सल के इस कैमरे में सीमॉस इमेज सेंसर दिया गया है। यह कैमरा मरून रैड और ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध है। कैमरे में EN-EL14 रीचार्जेबल बैटरी दी गई है। ऑनलाइन साइट्स पर यह कैमरा 22199 रुपए में उपलब्‍ध है। इस कैमरे के साथ 8 जीबी का मैमोरी कार्ड और बैग भी मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 25000 रुपए से सस्‍ते कैमरे

Camera-2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Sony ILCE-3500J

सोनी का यह डीएसएलआर कैमरा वाकई में बहुत शानदार है। डिमलाइट या रात में 20.1 मेगापिक्‍सल के इस कैमरे के रिजल्‍ट काफी बेहतरीन हैं। इस कैमरे में 3 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है। यह कैमरा फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। सोनी का यह कैमरा Exmor APS HD CMOS Sensor के साथ आता है। ऑनलाइन साइट्स पर यह कैमरा 21788 रुपए में उपलब्‍ध है।

Nikon D3300

बेहतरीन पिक्‍चर लेने के लिए निकॉन का यह कैमरा भी जबर्दस्‍त है। 24.2 मेगापिक्‍सल क्‍वालिटी वाला यह कैमरा 18-55 एमएम वीआर2 लैंस किट के साथ आता है। इसमें फुल कलर आरजीबी मीटरिंग सेंसर दिया गया है। इसमें तस्वीरें देखने के लिए 3 इं‍च की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है। इस कैमरे की स्‍पीड 5 फ्रेम प्रति सेकेंड की है। ऐसे में इससे मूविंग इंमेज भी शानदार मिलेगी। ईकॉमर्स साइट्स पर यह कैमरा 24600 रुपए में मिलेगा।

SONY Alpha ILCE3500J

सोनी का 20.4 मेगापिक्‍सल का यह डीएसएलआर कैमरा 7X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। ऐसे में अगर आप छुट्टियां बनाने के लिए पहाड़ों या समंदर के किनारे जा रहे हैं तो आप शानदार पिक्‍चर ले सकते हैं। इसका सेंसर साइज 23.2 x 15.4 mm है। इसमें 3.0 inch LCD स्‍क्रीन दी गई है। ईकॉमर्स वेबसाइट पर यह कैमरा 22595 रुपए में उपलब्‍ध है।

Best Deal – हाई क्वालिटी की फोटो के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं ये सस्ते डिजिटल कैमरे

Latest Business News