दाम में कम और काम में दम, ये हैं बाजार में मौजूद 2000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
आइए जानते हैं बाजार में मौजूद 5 स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है।
India TV Paisa Desk May 26, 2018, 19:24:24 IST
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ने आज की दुनिया को बदल कर रख दिया है। आज आप हर छोटे बड़े काम स्मार्टफोन की मदद से निपटा सकते हैं। लेकिन स्मार्टफोन का नाम सुनकर एक महंगा फोन दिमाग में आता होगा। यही कारण है कि जब आप नया फोन खरीदने की सोचते हैं और यदि आपका बजट 1500 या 2000 है। तो आप सीधे एक फीचर फोन खरीद लाते हैं। लेकिन वास्तव में बाजार में इस समय बहुत से फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत 2000 रुपए से कम है। ये फोन फीचर के मामले में भी बहुत पिछड़े नहीं होते। ऐसे में आप आराम से फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ ही इन फोन पर अपने सारे काम निपटा सकते हैं। आइए जानते हैं बाजार में मौजूद 5 स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है।
लावा ए52 स्मार्टफोन
सस्ते स्मार्टफोन बाजार में लावा का हमेशा से दबदबा रहा है। इसी को कायम रखते हुए लावा ने ए52 स्मार्टफोन पेश किया है। अमेजन पर इसकी कीमत 1999 रुपए है। हालांकि वास्तव में यह फोन 3699 रुपए का है। यहां पर डिस्काउंट के साथ कीमत 2000 से कम है। फोन में 2 एमपी का रियर और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है। लावा के इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
कार्बन ए2
सस्ते फोन के बाजार में कार्बन की ओर से ए2 स्मार्टफोन भी अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत भी 1999 रुपए है। वैसे मूलत: इसकी कीमत 5290 रुपए है। लेकिन स्पेशल प्राइज पर यह फोन 3200 रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें 3 एमपी का कैमरा भी दिया गया है।
स्वाइप कनेक्ट 3
सस्ते फोन के बाजार में स्वाइप भी काफी जानी पहचानी कंपनी है। इसका स्वाइप कनेक्ट 3 स्मार्टफोन भी 1999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 2 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसकी स्क्रीन साइज 3.5 इंच की है। फोन में 256 एमबी की रैम और 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल रही है। फोन की स्टोरेज को आप 16 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
सेल्कॉन कैंपस
सस्ते फोन में सेल्कॉन कैंपस भी अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 1900 रुपए है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका कैमरा 3.2 एमपी का है। फोन में 1 गीगाहर्ट्स का प्रोसेसर, 256 एमबी की रैम और 2 जीबी की मैमोरी दी गई है। फोन में 1400 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
जेन पी 46
जेन का पी46 स्मार्टफोन लगभग फीचर फोन की कीमत में ही उपलब्ध है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 1650 रुपए है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1200 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में व्हाट्स एप का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही एफएम रेडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
लावा ए52 स्मार्टफोन
सस्ते स्मार्टफोन बाजार में लावा का हमेशा से दबदबा रहा है। इसी को कायम रखते हुए लावा ने ए52 स्मार्टफोन पेश किया है। अमेजन पर इसकी कीमत 1999 रुपए है। हालांकि वास्तव में यह फोन 3699 रुपए का है। यहां पर डिस्काउंट के साथ कीमत 2000 से कम है। फोन में 2 एमपी का रियर और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है। लावा के इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
कार्बन ए2
सस्ते फोन के बाजार में कार्बन की ओर से ए2 स्मार्टफोन भी अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत भी 1999 रुपए है। वैसे मूलत: इसकी कीमत 5290 रुपए है। लेकिन स्पेशल प्राइज पर यह फोन 3200 रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें 3 एमपी का कैमरा भी दिया गया है।
स्वाइप कनेक्ट 3
सस्ते फोन के बाजार में स्वाइप भी काफी जानी पहचानी कंपनी है। इसका स्वाइप कनेक्ट 3 स्मार्टफोन भी 1999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 2 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसकी स्क्रीन साइज 3.5 इंच की है। फोन में 256 एमबी की रैम और 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल रही है। फोन की स्टोरेज को आप 16 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
सेल्कॉन कैंपस
सस्ते फोन में सेल्कॉन कैंपस भी अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 1900 रुपए है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका कैमरा 3.2 एमपी का है। फोन में 1 गीगाहर्ट्स का प्रोसेसर, 256 एमबी की रैम और 2 जीबी की मैमोरी दी गई है। फोन में 1400 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
जेन पी 46
जेन का पी46 स्मार्टफोन लगभग फीचर फोन की कीमत में ही उपलब्ध है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 1650 रुपए है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1200 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में व्हाट्स एप का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही एफएम रेडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।