इन स्मार्टफोन में है 4 जीबी रैम, कीमत 15000 रुपए से भी कम
हम आज आपके लिए लेकर आए हैं बाजार में मौजूद 4 जीबी रैम वाले ऐसे खास स्मार्टफोन जिनकी कीमत 15000 रुपए से कम है।
आज 4जी इंटरनेट के जमाने में हमारे फोन का भी सुपरफास्ट होना जरूरी होता है। फोन की इस स्पीड में रैम का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज से दो साल पहले जहां 2 जीबी या 3 जीबी वाले फोन प्रचलन में थे। वहीं आज 6 और 8 जीबी तक वाले स्मार्टफोन भी बाजार में मौजूद हैं। लेकिन जिस प्रकार के एप और गेम्स इस समय प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। उन्हें देखते हुए जरूरी हो गया है कि आपके फोन में कम से कम 4 जीबी रैम हो। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं बाजार में मौजूद 4 जीबी रैम वाले ऐसे खास स्मार्टफोन जिनकी कीमत 15000 रुपए से कम है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम
स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में सैमसंग का नाम सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन के लिए लिया जाता है। सैमसंग का गैलेक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन अपनी इसी साख को आगे बढ़ाता है। यह फोन 4 जीबी की रैम से लैस है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 13990 रुपए है। सैमसंग का यह फोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 13 एमपी का फ्रंट और 13 एमपी का ही रियर कैमरा दिया गया है।
रियलमी 1
ओप्पो के बजट स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में कदम रखा है। इसका रियलमी 1 स्मार्टफोन 6 जीबी की रैम के साथ आता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी की है। कीमत की बात करें तो यह अमेजन पर 13990 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फंट कैमरा दिया गया है।
मोटो जी5 एस प्लस
मोटोरोला के फोन अपनी दमदार बिल्ट और फीचर्स के दम पर हमेशा से ही ग्राहकों की पसंद रहे हैं। मोटोरोला का मोटो जी5एसप्लस स्मार्टफोन भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी कीमत 12999 रुपए है। यह फोन 4 जीबी की रैम से लैस है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ऑनर 7 एक्स
हुवावे का स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर तेजी से अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। कंनी ने हाल ही में ऑनर 7 एक्स फोन लॉन्च किया है। यह फोन 4 जीबी की रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 12999 रुपए है। फोन में 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।