ये हैं 2018 में लॉन्च हुए भारतीय बाजार के बेस्ट कैमरा फोन
हम आपके लिए 15000 रुपए से सस्ते ऐसे फोन लेकर आए हैं जिसमें 4 जीबी की रैम दी गई है।
नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं रह गया है, आज यह आपके हाथ में मौजूद एक लैपटॉप या कंप्यूटर की तरह है। जिससे आप फोटोग्राफी, इंटरनेट सर्फिंग, गेमिंग, म्यूजिक और न जाने क्या क्या करते हैं और वो भी एक ही वक्त पर। आज के मल्टी टास्किंग यूथ को आज ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत है तो जिसकी कीमत तो कम हो लेकिन फोन में भरपूर रैम हो। ऐसे में हम आपके लिए 15000 रुपए से सस्ते ऐसे फोन लेकर आए हैं जिसमें 4 जीबी की रैम दी गई है।
शाओमी रेडमी 5
जब कम कीमत वाले फोन की बात हो तो इसमें शाओमी के फोन भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। कुछ यही हाल रेडमी 5 का है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ आता है। अमेजन पर इसकी कीमत 10999 रुपए है। फोन की अन्य खासियतों की बात करें तो 4 जीबी रैम के साथ इसमें 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। वहीं इसमें 12 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी 1
भारत के सस्ते फोन के बाजार में ओप्पो के बजट स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने जबर्दस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ हाल ही में कदम रखा है। इसके रियलमी 1 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6 जीबी की रैम दी है। जो कि 6 जीबी की रैम के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इसकी कीमत 13990 रुपए है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी की है। साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Honor 7X
चीन की कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने हाल ही में ऑनर 7 एक्स फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन भी 4 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन की कीमत 12999 रुपए तय की गई है। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
मोटो G5S प्लस
मोटोरोला का मोटो G5S स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में किफायती लेकिन सबसे दमदार फोन में से एक है। अपनी कुछ खासियतों के चलते मोटोरोला का मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय है। यह फोन 4 जीबी की रैम से लैस है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में यह 12999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime
सैमसंग के फोन सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। यही कारण है कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसे काफी पसंद किया जाता है। सैमसंग का गैलेक्सी On7 Prime भी ऐसा ही स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime में 4 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन अमेजन पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 13990 रुपए है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसका फ्रंट कैमरा 13 एमपी का और रियर कैमरा भी 13 एमपी का है।