नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी S7 को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। पिछले साल भारत में 48,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ यह सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन अभी फ्लिपकार्ट पर 33,490 रुपए और अमेजन पर 36,599 रुपए की कीमत में मिल रहा है। यही नहीं इस पर आकर्षक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S7 की खरीदारी पर नो कॉस्ट EMI 1,861 रुपए प्रति माह व एक अन्य EMI 1,145 रुपए प्रतिमाह ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सचेंज पर 20,000 रुपए तक की छूट और 12,510 रुपए की अतिरिक्त छूट भी साथ दी जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.1-इंच का QHD डिसप्ले है और इस स्मार्टफोन को IP68 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। जिसका मतलब है कि ये वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 12MP रियर कैमरा है जोकि फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, मोशन पैनोरामा, मोशन फोटो और हाइपर लैप्स फीचर्स के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है, जोकि वाइड सेल्फी मोड के साथ है।
सैमसंग गैलेक्सी S7 में 4GB रैम, 256GB माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, हाइब्रिड डुअल सिम (SIM2 स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड या दूसरे सिम के लिए उपयोग कर सकते हैं) और एक्सीनॉस चिपसेट (US में गैलेक्सी S7 स्नैपड्रैगन 820 CPU) हैं। इसके अलावा 3000 mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग और क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें : सैमसंग बाजार में एक बार फिर उतार सकती है फ्लिप वाला स्मार्टफोन, पहली बार सामने आईं लीक तस्वीरें
यह भी पढ़ें : जियोनी 15 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है एम7 स्मार्टफोन, इन दमदार फीचर्स से है लैस
Latest Business News