A
Hindi News पैसा गैजेट ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

डुअल कैमरे से लैस स्‍मार्टफाेन कम प्रकाश में भी अच्‍छी और शार्प तस्‍वीरें लेने में सक्षम होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 8 फोन्‍स के बारे में जानकारी दे रहे हैं

ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब- India TV Paisa ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरे का आकर्षण बढ़ा है। दरअसल डुअल कैमरे से लैस स्‍मार्टफाेन कम प्रकाश में भी अच्‍छी और शार्प तस्‍वीरें लेने में सक्षम होते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को ऐसे स्‍मार्टफोन काफी भा रहे हैं। ये स्‍मार्टफोन न सिर्फ कैमरे के मामले में अव्‍वल हैं बल्कि इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस भी जबरदस्‍त हैं। आज हम आपको ऐसे ही 8 स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 11,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ फीचर पैक्‍ड Moto G5 स्मार्टफोन

Honor 6X

भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में Honor 6X डुअल कैमरे वाला सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन है। फोन के रियर कैमरे में 12MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का एक सेकेंडरी सेंसर भी है। इस फोन के कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा कोर हाई सिलिकॉन किरिन 655 प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज, और 3,340mAh की बैटरी है। फोन के दूसरे फीचर्स में 8MP का फ्रंट कैमरा, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, फिंगरप्रिंट स्कैनर, और डीटीएस ऑडियो की फैसिलटी है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है।

कूलपैड Cool 1

कूलपैड Cool 1 में f2.0 अपर्चर के साथ डुअल 13MP का रियर कैमरा है। फोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ डुअल LED  फ्लैश भी है। इसमें आपको 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB रैम, 32GB नॉन एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। इसमें इंफ्रारेड पोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट हैं। इस स्‍मार्टफोन की कीमत ‌ 12,999 रुपए है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Micromax Dual 5

माइक्रोमैक्स के लेटेस्ट फोन Micromax Dual 5 में f1.8 अपर्चर, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ प्राइमरी 13MP का कलर सेंसर और सेकेंडरी 13MP का मोनोक्रोम सेंसर है। इसमें 5.5 इंच का फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले, डेडिकेटेड स्मार्ट बटन, फ्रंट फ्लैश के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा, इंफ्रारेड पोर्ट, फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर उपलब्ध हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 3,200mAh की बैटरी है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए है।

13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999

Vivo V5 PLUS

Vivo के V5 प्लस के फ्रंट कैमरा में f2.0 के अर्पचर के साथ 20MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए एक डेडिकेडिट मोड दिया गया है जिसकी सहायता से बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है। 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में f2.0 अपर्चर के साथ 16MP का रियर कैमरा है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 3,160 mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 27,980 रुपए है।

Oppo F3 Plus

Oppo के इस डुअल कैमरे वाले फोन को खासतौर पर सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस फोन से आप वाइड ऐंगल सेल्फी बड़ी आसाानी से ले सकते हैं। F3 प्लस में 16MP + 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप है। कैमरे के इंटरफेस में आपको वाइड ऐंगल मोड मिलेगा। 6 इंच के फुल HD डिस्प्ले वाले इस फोन में f1.7 अपर्चर के साथ 16MP का बैक कैमरा दिया गया है। फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 30,990 रुपए है।

जबरदस्‍त सेल्‍फी कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo F3 Plus, कीमत 30,990 रुपए

Huawei P9

Huawei P9 में 12MP का डुअल बैक कैमरा है। कंपनी ने इस फोन के कैमरे को लीका के साथ मिलकर डेवलप किया है। फोन के कैमरे की क्वॉलिटी भी शानदार है। फोन में f2.2 अपर्चर, फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटोफोकस के साथ डुअल टोन LED फ्लैश है। फोन में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले, हाईसिलिकॉन किरिन 955 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 3,000 mAh की बैटरी है । फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन में 8MP का फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एक्सपैंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन है। इसे आप  39,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

LG V20

एलजी ने हाल ही में LG V20 स्‍मार्टफाेन लॉन्‍च किया है। इसमें f1.8 अपर्चर के साथ 16MP का प्राइमरी सेंसर और f2.4 अपर्चर के साथ 8MP का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में लेजर ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ LED फ्लैश की फैसिलिटी भी है। एलजी के इस फोन में 5.7 इंच का प्राइमरी और 2.1 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 3,200mAh की बैटरी, 5MP फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर पोर्ट, एक्सपैंडेबल स्टोरेज और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। इसकी कीमत 40,990 रुपए है।

यह भी पढ़ें :Vivo ने लॉन्च किया V5 प्लस का लिमिटेड एडिशन, 20 मेगापिक्सल कैमरा और 4GB RAM जैसे हैं दमदार फीचर्स

Apple iPhone 7 Plus

Apple ने iPhone 7 Plus के जरिए डुअल कैमरे सेगमेंट में एंट्री की है। फोन में f1.8 अपर्चर के साथ 12MP का बैक कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ 2x ऑप्किल जूम है। 5.5 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में 3D टच है और इसमें क्वॉड कोर Apple A10 का फ्यूजन प्रोसेसर है। मार्केट में यह फोन 32GB/128GB/256GB के वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 7MP का फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर है। वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए फोन IP67 सर्टिफाइड है। इसे आप  68,400 रुपए में खरीद सकते हैं।

Latest Business News