A
Hindi News पैसा गैजेट भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की आय 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान, डाटा से होगी कमाई

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की आय 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान, डाटा से होगी कमाई

टेलीकॉम कंपनियों की परंपरागत सेवाओं से आय 2026 तक बढ़कर 63 अरब डॉलर (4 लाख करोड़ रुपए) पहुंच जाने का अनुमान है। वॉयस और डाटा से होगी कमाई।

टेलीकॉम कंपनियों की आय 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान, डाटा से होगी कमाई- India TV Paisa टेलीकॉम कंपनियों की आय 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान, डाटा से होगी कमाई

दूरसंचार परिचालक अगर विविध पेशकश करते हैं तो नकी आय में और 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार कंपनियों की परंपरागत सेवाओं (वॉयस एंड डाटा) से आय 37 अरब डॉलर (2.37 लाख करोड़ रुपए) से बढ़कर 63 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। इसका कारण आबादी में वृद्धि, दूसंचार सेवाओं की पहुंच बढ़ना और जीडीपी की उच्च वृद्धि दर है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दूरसंचार परिचालकों की समायोजित सकल आय (दूरसंचार सेवाओं से आय) 31 दिसंबर 2016 को अंत में 1,63,604.7 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News