नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी TCL कॉरपोरेशन जल्द भारत में अब तक की सबसे इनोवेटिव तकनीक वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आई-बायोमेट्रिक तकनीक पर चलेगा। इसकी ममद से सिर्फ आप पलक झपक कर अपने फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। TCL जुलाई के पहले हफ्ते में अपने नए ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेगी।
TCL चीन की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में रेटिना बेस्ड आई बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चीन में इस फोन को पहले ही कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। अब जल्द ही यह फोन भारतीय बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी फिलहाल भारत सहित दुनिया के 170 देशों में एल्काटेल के साथ साझेदारी में स्मार्टफोन बेच रही है।
तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर वाले ये स्मार्टफोन
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
TCL के मुताबिक इस फोन में सिर्फ रेटिना बेस्ड बायोमेट्रिक तकनीक के अलावा और भी कई खासियतें होंगी। कंपनी का यह फोन कर्व्ड डिजाइन के साथ आएगा। जिसमें कंपनी ने 1.1 गीगाहर्ट्स का का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। TCL ने फिलहाल इसकी कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन सेल्फी के शौकीनों के लिए नया अनुभव लेकर आएगा।
फेस्टिवल सीजन से पहले मोबाइल कंपनियों ने शुरू की सेल, इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 फीसदी का डिस्काउंट
सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स टॉप 12 में शामिल
Latest Business News