A
Hindi News पैसा गैजेट भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी का धमाका, लॉन्च किए 4 टीवी और एक स्‍मार्टफोन

भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी का धमाका, लॉन्च किए 4 टीवी और एक स्‍मार्टफोन

Chinese electronic company TCL launches smartphone and 4 new TV in India. All these products are available for sale on E-commerce site Amazon India.

भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी का धमाका, लॉन्च किए 4 टीवी और एक स्‍मार्टफोन- India TV Paisa भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी का धमाका, लॉन्च किए 4 टीवी और एक स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी ने धमाकेदार एंट्री ली है। चीन की प्रमुख कंपनी TCL ने भारत 4 नए टीवी और स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। कंपनी ने एक प्रोगाम में अपना नया स्मार्टफोन TCL 562 लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने 4 नए टीवी मॉडल भी पेश किए हैं। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए पी1 सीरीज में कर्व्ड और फ्लैट अल्ट्रा एचडी मॉडल और डी2900 सीरीज में दो टीवी के मॉडल पेश किए हैं। TCL के सभी डिवाइसेज अमेजन इंडिया से खरीदे जा सकते हैं। TCL 562 स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।

तस्वीरों में जानिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

TCL इंडिया के रीजनल डायरेक्टर ने एक बयान में बताया है कि, ”भारत में स्मार्टफोन और टेलीविजन श्रेणी में हमारी एंट्री एक रणनीति के तहत हुई है जिससे हम टेक्नलॉजी और इनोवेशन की तरफ अपनी प्रतिबद्धता को गति दे सकें।”

TCL 562 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • TCL 562 स्मार्टफोन की स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर हीलियो पी10 एमटी6755एम प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिसस्टम है।
  • TCL 562 स्मार्टफोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है।
  • इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश सहित 13MP का ऑटो-फोकस रियर और वाइड व्यू एंगल के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • TCL 562 में 2960 एमएएच पावर की बैटरी है।

पी1 कर्व्ड टीवी के फीचर्स

पी1 कर्व्ड टीवी में 48 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है। इसे स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्क्रीन मिरर, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट और एक स्टोर है जहां आप ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस टीवी की कीमत 37,990 रुपये है।

TCL डी2900 सीरीज के टीवी

TCL डी2900 सीरीज के दो मॉडल में से एक 40 इंच (कीमत, 20,990 रुपये) और दूसरा 32 इंच (कीमत 13,990 रुपये) वेरिएंट में है। इनके साथ ASIC प्रोसेसर, दो USB पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिए गए हैं। TCL 43 इंच फ्लैट अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 31,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Gionee ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन M6 और M6+, सिक्‍योरिटी फीचर्स हैं इसकी खासियत

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 अपडेट करने का आखिरी मौका, कल से बंद हो जाएगी फ्री डाउनलोड सेवा

Latest Business News