नई दिल्ली। चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने शनिवार को अपने ब्रैंड स्टोर में 85 इंच पी8एम 4के एआई टीवी लॉन्च किया। भारत में इसकी कीमत 1,99,990 रुपये है। टीवी 4के यूएचडी पैनल के साथ आता है, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 9 पाई ओएस के साथ आता है। यह गूगल प्ले गेम्स, गूगल प्ले मूवी और यूट्यूब के सर्विस पैक के साथ आता है। इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स और अन्य एप का समावेश भी है।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन 2टी2आर, ईथरनेट नेटवर्क और बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा कंपनी पी8 सीरीज प्रोडक्ट्स पर तीन साल की बढ़ी हुई वॉरेंटी दे रही है। टीसीएल 43-इंच 43पी8बी को 24,990 में दे रही है। वहीं यूजर्स 50-इंच 50पी8ई को 29,990 और 55-इंच 55पी8 को 31,990 रुपये कीमत में ले सकते हैं। इसके अलावा टीसीएल के टॉप-इन-लाइन 65-इंच 65पी8 की कीमत 49,990 रुपए और 65-इंच 65पी8ई की कीमत 51,990 रुपए रखी गई है।
Latest Business News