A
Hindi News पैसा गैजेट मोबाइल कंपनी स्‍वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्‍ट प्‍लस

मोबाइल कंपनी स्‍वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्‍ट प्‍लस

स्‍वाइप ने कनेक्ट सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन कनेक्ट प्लस लॉन्च कर दिया है। स्‍वाइप ने इस नए स्‍मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए रखी है।

मोबाइल कंपनी स्‍वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्‍ट प्‍लस, कीमत 4999 रुपए- India TV Paisa मोबाइल कंपनी स्‍वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्‍ट प्‍लस, कीमत 4999 रुपए

नई दिल्‍ली। बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में तेजी से अपनी जगह बना रही कंपनी स्‍वाइप टेक्नोलॉजी ने एक और शानदार प्रोडक्‍ट पेश किया है। स्‍वाइप ने कनेक्ट सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन कनेक्ट प्लस लॉन्च कर दिया है। स्‍वाइप ने इस नए स्‍मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए रखी है। इस फोन की बिक्री के लिए स्‍वाइप ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से करार किया है। यह फोन इसी साइट पर ए‍क्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध होगा।

Xiaomi ने शुरू की Redmi 3S प्राइम की बिक्री, 8,999 रुपए में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्‍ध

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्‍या हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • फोन में 5 इंच (1280 × 720 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • स्‍वाइप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है।
  • सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

मोबाइल में स्‍टोर कीजिए मूवी, गाने और वीडियो, ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते 32 जीबी स्‍टोरेज वाले शानदार स्‍मार्टफोन

  • डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
  • स्वाइप कनेक्ट प्लस में पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
  • कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी 8 से 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 220 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।
  • 3जी के अलावा यह स्मार्टफोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।

Latest Business News