नई दिल्ली। भारतीय स्टार्टटप कंपनी स्वाइप ने सस्ते 4जी स्मार्टफोन बाजार में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी कनेक्ट सीरीज के तहत यह नया फोन नियो 4जी उतारा है। इसकी कीमत 3,999 रुपए है। लेकिन शॉपक्लूज पर यह फोन 2849 रुपए में ही उपलब्ध है।
यह फोन 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट करता है, यानि कि कम कीमत होने के बावजूद आप इस फोन में रिलायंस जियो के 4जी नेटवर्क को आसानी से चला सकते हैं। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज के साथ करार किया है। ऐसे में यह फोन शॉपक्लूज पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें : 4G के बाद अब चीन की कंपनी ZTE लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी मूवी
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
कम कीमत होने के बाद भी स्वाइप कनेक्ट नियो 4जी में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। नियो 4जी में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्वाइप का यह फोन 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। यूजर चाहे तो फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें :WhatsApp ने शुरू किया नया फीचर, अब स्टेटस में डाल सकेंगे फोटो और विडियो
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अब बात करें इसके कैमरे की तो कीमत को देखते हुए ये भी ठीक-ठाक दिख रहे हैं। इस फोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका सैल्फी कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Latest Business News