फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो स्वाइप का एलीट स्टार स्मार्टफोन एंड्रॉयड के मार्शमैलो वर्जन पर आधारित इंडस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की मैमोरी को बढ़ाने के लिए आपको माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : स्वाइप ने लॉन्च किया कनेक्ट Neo 4G, मात्र 2849 रुपए में मिलेगा Volte फीचर वाला ये स्मार्टफोन
स्वाइप एलीट स्टार में पुराने फोन की तरह ही एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रात या डिम लाइट में फोटो के लिए इसमें एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन में 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है जो रैपिड-चार्ज फंक्शनालिटी के साथ आती है। यह एक 4जी फोन है जो कि वीओएलटीई भी सपोर्ट करता है।
Latest Business News